मध्य प्रदेश
Trending

लोकसभा चुनाव 2024: डिंडौरी में भाजपा नेताओं का होर्डिंग विवाद, मतदाता असमंजस में !

डिंडौरी में भाजपा के दो नेताओं का बैनर आमने-सामने, मतदाता असमंजस में (2024)

लोकसभा चुनाव 2024: दोनों अलग-अलग वोट मांगने की अपील कर रहे हैं। स्थिति यह है कि इसको लेकर कांग्रेसी नेता भी कटाक्ष करने से नहीं चूक रहे हैं।

2024 : मंडला संसदीय क्षेत्र में शामिल डिंडौरी जिले के शहपुरा तहसील मुख्यालय में भाजपा के दो दिग्गज नेताओं की एक ही स्थान पर अलग-अलग होर्डिंग इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। शहपुरा के शहीद स्मारक स्थल के पास ही एक बिल्डिंग में दो अलग-अलग होर्डिंग लगे हुए हैं। इसे देखकर ग्रामीण और शहरीय क्षेत्र के मतदाताओं में असमंजस की स्थिति देखी जा रही है। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि वोट विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को देना है या फिर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को। दोनों ही होर्डिंग में दोनों प्रत्याशियों की अलग अलग फोटो लगने के साथ भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल भी है। दोनों अलग-अलग वोट मांगने की अपील कर रहे हैं। स्थिति यह है कि इसको लेकर कांग्रेसी नेता भी कटाक्ष करने से नहीं चूक रहे हैं।

2023 में शहपुरा विधानसभा से ओमप्रकाश धुर्वे भाजपा प्रत्याशी थे बताया गया कि वर्ष 2023 में शहपुरा विधानसभा से ओमप्रकाश धुर्वे भाजपा प्रत्याशी थे। यहां से उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया भी। इस समय लगाया गया होर्डिंग अभी लगा हुआ है। उसे किसी ने भी हटाने की जहमत नहीं उठाई। स्थिति यह है कि लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चल रहा है। यहां भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते का होर्डिंग भी उनकी फोटो और प्रधानमंत्री की फोटो के साथ मतदान की अपील को लेकर लगा हुआ है।

2024 : इसको लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव परिणाम आने के पांच माह बाद भी अपना होर्डिंग तक नहीं निकलवाया और सांसद पद के प्रत्याशी का होर्डिंग बगल में ही लग गया। यहां से गुजरने वाले लोग इसी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। गौरतलब है की इस बार यद्यपि पोस्टर बैनर चुनाव में कम ही नजर आ रहे हैं, जो महत्वपूर्ण स्थान पर लगा है वह कई सवाल खड़े करने वाला भी है।

ALSO READ THIS:\

https://dprcg.gov.in/post/1708962017/Shri-Baliram-Sahu-will-now-be-able-to-hear-clearly-benefited-from-Jan-Chaupal

आईपीएल 2024: Rajasthan ने बेंगलुरु को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button