छत्तीसगढ़

Raipur:जेल प्रहरी के पिता-पुत्र ने कैदी को संग लेकर Hospital पहुंचे और वहां पर पिटाई की, वर्दी भी फाड़ी, इसके बाद पुलिस ने इसे अपराधी घोषित किया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।

Best Time To Visit Dalhousie For a Memorable Experience

CG Board Exam 2024 (Raipur)

जिला Hospital पंडरी में बंद बंदी का इलाज करवाने आए जेल प्रहरी के साथ मारपीट करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस ने अपराध मामला दर्ज किया है।

पंडरी थाना पुलिस के मुताबिक, रायपुर केंद्रीय जेल में 2016 से प्रहरी के पद पर कार्यरत लखन लाल जायसवाल (31) ने बुधवार को प्रहरी देवेंद्र कुमार राठिया और राजेश कुमार सोरी के साथ मिलकर जेल बंदी गोपी किशन, रज्जू यादव, मोहम्मद कलुर, हिमांशु गुप्ता का इलाज करवाने के लिए उन्हें जेल की प्रभारी जेलर मधु सिंह, डॉ. अजय खांडेकर, डॉ. प्रांजल प्रधान के आदेश पर पंडरी जिला Hospital ले जाया।

दोपहर 12.30 बजे धोखाधड़ी मामले में जेल में बंद हिमांशु गुप्ता के खिलाफ निखिल तोमर और उनके पिता एसके तोमर पहुंचे, और हिमांशु गुप्ता से बदतमीजी भरी भाषा में बातचीत करने लगे। लखन लाल ने उन्हें गाली देने से रोका, तो निखिल तोमर ने सस्पेंड कराने की धमकी दी।

इसके बाद पिता-पुत्र ने गाली देते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालकर प्रहरी को पीट दिया। आरोपितों ने वर्दी को पकड़ कर खींचा, जिससे ऊपर के दो बटन टूट गए। मारपीट के दौरान प्रहरी के बायें सीने और गले में चोटें आईं। Hospital के सुरक्षा गार्ड ने विवाद को शांत करने के लिए बीच-बचाव किया।

इस घटना की जेल गेट में तैनात प्रहरी जुनैद को फोन कर जानकारी देने के बाद प्रहरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने निखिल और एसके तोमर के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button