अंतराष्ट्रीयराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में मॉनसून का लगा ब्रेक, उमस बढ़ी

उमस भरी गर्मी से लोग परेशान…छत्तीसगढ़ में बारिश पर लगा ब्रेक

 Updated at : 14 Aug 2023 04:13 PM (IST)

Chhattisgarh Weather News : ऐसा लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में मॉनसून एक बार फिर से रूठ गया है. सावन के महीने में यहां लोगों को बेचैनी और उमस ने परेशान कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में बारिश न होने के चलते बढ़ी उमस

Today Weather In Chhattisgarh: एक तरफ जहां हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में बारिश ने कहर मचाया हुआ है, तो वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर मॉनसून (Monsoon) रूठ गया है. पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर ही बारिश हो रही है. बारिश नहीं होने की वजह से अब लोग बेचैनी और उमस से परेशान हो रहे हैं.

दरअसल, छत्तीसगढ़ में ऐसा लग रहा है कि मॉनसून एक बार फिर से रूठ गया है. सावन के महीने में लोगों को बेचैनी और उमस ने परेशान कर दिया है. लोगों ने जो कूलर और पंखे चलना बंद कर दिए थे, वो फिर से चलाना शुरू कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लग गया है. हालांकि कुछ जगहों पर हल्की हल्की बारिश हो रही है, लेकिन अधिकतर इलाकों में बारिश बिल्कुल रुक सी गई है. 

पिछले कुछ दिनों में तापमान बढ़ा
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.1°C  डोंगरगढ़ और सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.7°C जगदलपुर में दर्ज किया गया. राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी -3 औक कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मॉनसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में चला गया है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
वहीं इसका पूर्वी छोर औसत समुद्र तल पर गोरखपुर, दरभंगा और माल्दा से होकर पूर्व की ओर नागालैंड तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button