मध्य प्रदेश
Trending

Railway ने 12 ट्रेनों को निरस्त किया, दो को परिवर्तित मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया

Railway : 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है और दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, जैसा कि बीना-दमोह पैसेजर (01885) और दमोह-बीना पैसेजर (01886) के साथ हो रहा है।

Railway : 15 अप्रैल को जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (11466-11465) भोपाल-इटारसी-जबलपुर मार्ग से चलेगी।

वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने एक विशेष सामूहिक सूची जारी की है, जिसमें इन 12 ट्रेनों को निरस्त किया गया है और इनमें बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) और भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) को 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक निरस्त किया गया है।

जिले के कई स्थानों पर तीसरी रेल लाइन के नान इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में शामिल हैं कटनी-बीना रेलखंड के गणेशगंज स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर नान इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।

यह निरस्तित ट्रेनें भोपाल-इटारसी-जबलपुर मार्ग से चलेंगी। Railway

बीना-दमोह पैसेजर (01885) 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक निरस्त होगी।

दमोह-बीना पैसेजर (01886) 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक निरस्त होगी।

बीना-कटनी मुरवाड़ा मेमू (06603) और कटनी मुरवाड़ा-बीना मेमू (06604) भी 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक निरस्त होंगी।

भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस (11272) और इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस (11271) 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक निरस्त होंगी।

भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस (22161) 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक निरस्त होगी और दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस (22162) 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक निरस्त होगी।

अतिरिक्त ट्रेन जो निरस्त होंगी वह हैं बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) और भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235)।

रीवा-डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (11703) 14 अप्रैल को निरस्त होगी और डा. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस (11704) 16 अप्रैल को निरस्त होगी।

ALSO READ THIS:

https://www.facebook.com/profile.php?id=100072664286705&sk=professional_dashboard

Mastering Economic Rollercoasters: Top Strategies for Navigating Volatility in Emerging Economies

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button