RCB vs PBKS (IPL 2024) : बैंगलोर ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, विराट ने T20 कैरियर में लगाया 100वां अर्धशतक!
RCB vs PBKS लाइव स्कोर IPL 2024: बैंगलोर ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, विराट ने T20 कैरियर में लगाया 100वां अर्धशतक
RCBvs PBKS : IPL 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के छठे मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। यह बेंगलुरु की इस सीजन की पहली जीत है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को पंजाब ने बेंगलुरु को 177 रन का लक्ष्य दिया था। बेंगलुरु ने 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए 49 गेंदों में 77 रन बनाए। यह उनका 51वां अर्धशतक है। कोहली ने T20 क्रिकेट में 100वां अर्धशतक जमाया है।
RCBvs PBKS : कोहली के बाद दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला। उन्होंने 10 गेंदों में नाबाद 28 रन की पारी खेली। उसके बाद महिपाल लोमरोर ने 8 गेंद में 17 रन बनाए। कगिसो रबाडा व हरप्रीति बरार ने 2-2 विकेट झटके। पंजाब की तरफ से शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में 45 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 27 व प्रभसिमरन सिंह ने 25 रन बनाए। पारी के आखिरी ओवर में शंशाक सिंह ने 8 गेंदों का सामना कर 21 रन बनाए।
RCBvs PBKS : आईपीएल के ओपनिंग मैच में बेंगलुरु की टीम चेन्नई से मुकाबला हार गई थी। आरसीबी फैंस को विराट की बड़ी का बेसब्री से इंतजार होगा। विराट चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 21 रन की ही पारी खेल पाए थे।
RCBvs PBKS : पंजाब किंग्स अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेगी। अपने पहले मुकाबले ने पंजाब की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया था। हेड-टू-हेड में पीबीकेएस से आरसीबी आगे है। दोनों ने टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 31 बार उतरी हैं। उसमें आरसीबी 17 बार जीती है। पंजाब 14 मैचों में जीती है।
ALSO READ THIS :
RCB Vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बनाम पंजाब किंग्स मैच पूर्वानुमान और संभावित टीम!(2024)