अंतराष्ट्रीयराष्ट्रीयव्यापार

US Economy Shutdown: अरबों- खरबों के कर्ज में डूबे अमेरिका में शट डाउन का खतरा, 1 अक्टूबर से 33 लाख कर्मचारियों पर संकट !

अमेरिका : सरकारी शटडाउन की आशंका के चलते राष्ट्रीय कर्ज बढ़कर हुआ 33 खरब डॉलर

 Updated: Sep 28, 2023, 07:10 PM IST

अमेरिका में यदि सत्ता और विपक्ष में सहमति नहीं बनी तो शट डाउन का संकट उठ खड़ा होगा, ऐसी सूरत में ना सिर्फ नई योजनाओं पर विराम लग जाएगा बल्कि लाखों कर्मचारियों के सामने सैलरी का संकट उठ खड़ा होगा.

What is shutdown in United States Economy: अमेरिका, दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक है लेकिन अर्थव्यस्था डगमगा रही है. अमेरिका में शट डाउन का खतरा भी बढ़ रहा है. सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अमेरिका पर यह संकट आन खड़ा हुआ है, दरअसल सत्ता पक्ष या जो बाइडेन प्रशासन को विपक्ष से सहमति बनाकर फंडिंग प्लान को पास कराना होगा लेकिन गतिरोध बना हुआ है इन सबके बीच संघीय वित्त वर्ष 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. इसका अर्थ यह है कि अगर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनी तो आगे का रास्ता जटिल होगा.

33 लाख कर्मचारियों पर असर !

30 सितंबर से पहले सत्ता और विपक्ष में सहमति बनना आवश्यक है. ऐसा नहीं होने पर 1 अक्टूबर से शटडाउन हो जाएगा और उसका असर यह होगा कि लाखों की संख्या में कर्मचारियों को वेतन मिलने में दिक्कत होगी. जो योजनाएं चल रही है उन पर ब्रेक लग जाएगा इसके साथ साथ आम लोगों को जरूरी चीजों के लिए परेशानी उठानी पड़ेगी.अगर अमेरिका में शट डाउन की सूरत बनती है कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए लाले पड़ जाएंगे. करीब 33 लाख कर्मचारियों पर असर होगा. इन 33 लाख कर्मचारियों में 20 लाख सरकारी कर्मचारी और 13 लाख डिफेंस से जुड़े लोग हैं. शट डाउन की स्थिति में  ऐसा होता है तो नई योजनाओं पर बाइडेन प्रशासन काम नहीं कर पाएगा.

इसे कहते हैं शट डाउन

अमेरिकी सरकार को आवश्यक योजनाओं को जारी रखने के लिए पैसों की जरूरत होती है और उसके लिए कर्ज लेना होता है. कर्ज लेने का मतलब अमेरिकी संसद से मंजूरी. लेकिन यह तभी संभव हो सकेगा जब रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स दोनों पाले में सहमति बने. अगर तय सीमा में सहमति बन जाती है तो कोई परेशानी नहीं. लेकिन ऐसा ना होने की सूरत में शट डाउन का खतरा. अगर मौजूदा राजनीति को देखें तो सत्ता पक्ष और विपक्ष में तनातनी बरकरार है. रिपब्लिकन सांसदों को कुछ स्कीम्स पर ऐतराज है जिसे डेमोक्रेट्स जरूरी बता रहे हैं. 

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button