अंतराष्ट्रीयमनोरंजनराज्य

Naseeruddin Shah Birthday: बाराबंकी का नाम दुनिया भर में रोशन करने वाले नसीर, वक्त की मुखालिफत में सबसे आगे

Updated Thu, 20 Jul 2023 12:05 AM IST

नसीरुद्दीन शाह

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जितने काबिल कलाकार हैं, उससे कहीं ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। नसीरुद्दीन शाह की विवादित बयानों को लेकर खूब उनकी अक्सर आलोचना भी होती रहती हैं। आमिर खान की फिल्म ‘मंगल पांडे’ में उनकी बड़ी बड़ी मूंछों और लंबे बालों को लेकर निशाना साधने वाले नसीर ने अमिताभ बच्चन पर फिल्म ‘ब्लैक’ को लेकर भी निशाना साधा। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में 20 जुलाई 1950 को जन्मे  नसीरुद्दीन शाह आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह लगातार अपने ‘मन की बात’ सार्वजनिक करते रहे हैं, आइए जानते हैं ऐसी ही 10 बातें..

अमिताभ बच्चन पर साधा निशाना 

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के अभिनय की पूरी दुनिया कायल है, लेकिन नसीरुद्दीन शाह की नजर में अमिताभ बच्चन अच्छे नहीं हैं। जी न्यूज को दिए जिस इंटरव्यू में उन्होंने आमिर खान पर निशाना साधा था, उसी इंटरव्यू में नसीर ने अमिताभ बच्चन पर भी कटाक्ष किया। इसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने एक और मीडिया संस्थान को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग दिलीप कुमार को याद रखेंगे, लेकिन शायद अमिताभ बच्चन को भूल जाएं। उन्होंने ये भी कहा कि ‘शोले’ को मैं ग्रेट फिल्म नहीं मानता हूं। ‘शोले’ मजेदार जरूर है लेकिन किसी भी एंगल से ग्रेट फिल्म नहीं है।

अनुपम खेर को बताया जोकर 

सीएए और एनआरसी को लेकर जारी विवाद के बीच नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को जोकर कह दिया था। नसीरुद्दीन शाह  ने कहा था कि अनुपम खेर ट्विटर पर हैं, मैं ट्विटर पर नहीं हूं। ये लोग जो ट्विटर पर हैं, उम्मीद करता हूं कि वे अपना मन बना चुके हैं कि उन्हें किस चीज पर विश्वास है। अनुपम खेर जैसे किसी मुखर व्यक्ति को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। अनुपम खेर ने भी उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा था कि नसीर  फ्रस्ट्रेटेड हैं। यह उनका नहीं, बल्कि वह जिस पदार्थ का सेवन करते हैं उसका दोष है।

Naseeruddin Shah Birthday Know veteran actor controversial statements filmy career struggle and unknown facts
नसीरुद्दीन शाह
Naseeruddin Shah Birthday Know veteran actor controversial statements filmy career struggle and unknown facts

 मुगलों के पक्ष में कही यह बात 

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपनी वेब सीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ के रिलीज से पहले  मुगलों और उनकी बनाई गई इमारतों पर बात की। नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि  इतिहास के बारे में लोगों को सही जानकारी और सही तर्क नहीं होते हैं। अगर मुगल साम्राज्य  राक्षसी और विनाशकारी थे । तो उनके द्वारा बनाए गए  ताजमहल, लाल किले, कुतुब मीनार गिरा दें। हमें उनका महिमामंडन करने की जरूरत नहीं है और ना ही उन्हें बदनाम करने की भी जरूरत है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button