अध्यात्मराष्ट्रीय

त्रिपुरा: रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन से टकराते ही 6 लोगों की मौत, 15 अन्‍य घायल

त्रिपुरा (Tripura) के उनाकोटी में बुधवार शाम उल्‍टा रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. रथ के हाईटेंशन लाइन से टकराने के कारण इसकी चपेट में आए 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 अन्‍य घायल हैं.

LAST UPDATED : JUNE 28, 2023, 20:38 IST

त्रिपुरा में उल्‍टा रथ यात्रा के दौरान हादसा हुआ

उनाकोटि. त्रिपुरा (Tripura) के उनाकोटी जिले में बुधवार शाम को उल्‍टा रथ यात्रा के दौरान हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुमारघाट इलाके में भगवान जगन्‍नाथ का लोहे से बना रथ हाईटेंशन लाइन से टकरा गया था, जिससे रथ खींचने वालों को तेज करंट लगा. घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. यह त्‍योहार सहोदर भगवान की वापसी का प्रतीक माना जाता है. भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्‍नाथ को उनके पवित्र रथ यात्रा के एक सप्‍ताह बाद वापस लाया जाता है.

सहायक महानि‍रीक्षक (कानून एवं व्‍यवस्‍था) ज्‍योतिषमान दास चौधरी ने कहा कि उल्‍टा रथ यात्रा के दौरान लोहे से बने रथ को लोग अपने हाथों से खींच रहे थे, तभी रास्‍ते से निकले बिजली के तारों से वह टकरा गया. इससे रथ में करंट दौड़ गया और इसके चपेट में आए लोग झुलस गए. प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार करंट इतना अधिक तेज था कि लोगों के शरीर में आग लग गई. करीब 15 लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के साथ ही अफरा- तफरी मच गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है.

मुख्‍यमंत्री माणिक साहा ने जताया शोकइस घटना पर शोक जताते हुए मुख्‍यमंत्री माणिक साहा ने कहा है कि इस दुखद हादसे में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए. राज्‍य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. इस दुर्घटना में घायल लोगों के जल्‍दी ठीक होने की कामना करता हूं.

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button