राज्यराष्ट्रीय

Uniform Civil Code : उत्तराखंड बनेगा नजीर, अगस्त से पहले लागू हो सकता है यूनिफार्म सिविल कोड

Uniform Civil Code: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने सबसे पहले यूसीसी को लेकर पहल की थी. उनका कहना है कि ये संविधान की मूल भावना के अनुरूप है और उत्तराखंउ इसकी अगुवाई करेगा. इसी मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि एक घर में दो कानून नहीं हो सकते. 

LAST UPDATED : JUNE 28, 2023, 21:40 IST

उत्तराखंड देश भर में सबसे पहले यूनिफार्म सिविल कोड लागू कर सकता है

देहरादून. उत्तराखंड में यूनिफार्म सिविल कोड यानि की यूसीसी को अगस्त से पहले-पहले लागू किया जा सकता है. मुख्यमत्री पुष्कर सिह धामी जिन्होंने सबसे पहले यूसीसी को लेकर पहल की थी, उनका कहना है कि ये संविधान की मूल भावना के अनुरूप है और उत्तराखंउ इसकी अगुवाई करेगा. इसी मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि एक घर में दो कानून नहीं हो सकते. मार्च 2022 में चुनाव में जाने से पहले बीजेपी ने सत्ता में आते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वायदा किया था.

जनता ने बहुमत दिया और सत्ता संभालते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मई 2022 में इसके लिए पूर्व जस्टिस रंजना देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी गठित कर डाली. दो बार कमेटी का कार्यकाल भी बढ़ाया गया. कमेटी ने इस बीच लाखों लोगों से सुझाव जुटाए और इसके आधार पर तैयार हुआ यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट. अब पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड की सुगबुगाहट है. सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड पूरे देश में इसकी अगुवाई करेगा.

यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान की मूल भावना के अनुरूप है. ये सभी वर्गों के हित में होगा. ड्राफ्ट कमेटी जैसे ही यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट सौंपेगी, हम इसे प्रदेश में लागू करने का काम करेंगे. सूत्रों की मानें तो कमेटी ड्राफ्ट को फाइनल कर चुकी है. जुलाई फर्स्ट या ज्यादा से ज्यादा सेकिंड वीक में इसे सरकार को सौंप दिया जाएगा. इस बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री ने भोपाल में जो बयान दिया, उससे बीजेपी सरकार और संगठन दोनों ही उत्साहित हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कहते हैं यूनिफॉर्म सिविल कोड के मामले में उत्तराखंड पूरे देश में एक नजीर बनेगा.

ये देवभूमि है और देवभूमि से सीएम धामी के नेतृत्व में सबके लिए एक समान कानून की शुरूआत होने जा रही है. यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में पहल के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी सीएम धामी की तारीफ कर चुके हैं. जाहिर है पूरे देश की नजरें अब उत्तराखंड पर टिकी हैं. माना जा रहा है कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होते ही, इसे पूरे देश में मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा.

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button