अंतराष्ट्रीयमनोरंजनराष्ट्रीय

जऱा हटके जऱा बचके : विक्की कौशल ने Obsessed गाने पर किया ऐसा डांस, लोग बार-बार देख रहे वीडियो

Vicky Kaushal viral dance: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को रिलीज हो गई है. पिछले कुछ समय से फिल्म के एक्टर्स प्रमोशन में बिजी थे. इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए विक्की और सारा कई शहरों में गए, जहां उन्होंने बहुत से इवेंट्स और इंटरव्यू को अटेंड किया.

फिल्म के सितारे कल दिल्ली में थे और उसके पहले वह इंदौर और अमृतसर भी गए थे. अब विक्की ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है कि आखिरकार वह अपने घर मुंबई आ ही गए हैं. उनके प्रमोशनल टूर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Obsessed गाने पर नाचे विक्की

अपने दिल्ली ट्रिप के दौरान सारा और विक्की जनपथ मार्केट गए थे, जहां उन्होंने झुमके और दूसरे गहनों की शॉपिंग की. शॉपिंग के अलावा एक प्रेस इवेंट में विक्की पंजाबी गाने Obsessed पर डांस करते हुए भी दिखे. स्टेज पर विक्की के साथ सारा भी मौजूद थीं. सारा और ऑडियंस ने विक्की को खूब चियर किया. ऑब्सेज्ड़ गाने पर ठुमके लगाते हुए विक्की का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है लोग एक्टर के डांस पर वारी-वारी जा रहे हैं.

कैटरीना के बारे में कहा ये

हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की से पूछा गया कि उनकी सेलिब्रिटी क्रश कौन है? इस पर विक्की ने रिप्लाई दिया- ”मेरी धर्मपत्नी.” इस पर वहां बैठे सभी लोग चियर करने लगे और सारा भी मुस्कुराने लगीं. जब सारा से भी यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने विक्की की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह सवाल इनके लिए कितना आसान है. मेरी सेलिब्रिटी क्रश भी इनकी धर्मपत्नी ही हैं.

‘जरा हटके जरा बचके’ की बात करें तो इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. इसके पहले वह 102 not out, लुका छिपी औऱ मिमी जैसी फिल्में बना चुके हैं. फिल्म को सिंपल तरीके से बनाया है. कोई बड़े बड़े सेट नहीं, कोई डिजाइनर कपड़े नहीं लेकिन तब भी कहानी को असरदार तरीके से कहा है. फिल्म में सचिन जिगर का म्यूजिक शानदार है. फिल्म का गाना तेरे वास्त तो इन दिनों सबकी जुबान पर है. बाकी के गाने भी काफी अच्छे हैं और फिल्म के पेस पर सूट करते हैं.

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button