अंतराष्ट्रीयअध्यात्मराष्ट्रीय

आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दफन ‘नंद गोपाल‘

जहां एक ओर अयोध्या में कोर्ट के आदेश के बाद रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है तो दूसरी ओर काशी और मथुरा का तो मामला अभी न्यायालय में लंबित है और हिंदू पक्ष वर्षों से इन दोनों जगहों पर फिर से भव्य मंदिर निर्माण की मांग कर रहा है, जिसे सैकड़ों वर्ष पहले इस्लामिक आक्रांताओं ने नष्ट करके मस्जिद का निर्माण करवा दिया था.

भारत में जब जब अयोध्या, मथुरा और काशी की बात होती है तब एक नारा जरूर याद आता है कि अयोध्या तो बस झांकी है, काशीदृमथुरा अभी बाकी है. जहां एक ओर अयोध्या में कोर्ट के आदेश के बाद रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है तो दूसरी ओर काशी और मथुरा का तो मामला अभी न्यायालय में लंबित है और हिंदू पक्ष वर्षों से इन दोनों जगहों पर फिर से भव्य मंदिर निर्माण की मांग कर रहा है, जिसे सैकड़ों वर्ष पहले इस्लामिक आक्रांताओं ने नष्ट करके मस्जिद का निर्माण करवा दिया था.

लेकिन इस सबके बीच हो सकता है कि आपके मन में भी एक सवाल होगा कि जब इस्लामिक अक्रांता हिंदू मंदिरों का विध्वंस करते थे तो उसमे स्थापित मूर्तियों का क्या करते थे. यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते दिनों आगरा की जिला अदालत में याचिका दायर करके दवा किया गया कि मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के विध्वंस करके के बाद क्रूर बादशाह औरंगजेब ने उस मंदिर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को आगरा की बेगम साहिब मस्जिद की सीढ़ियों में दफन करवा दिया था और ऐसे में हिंदू पक्ष को ये मूर्तियां वापस दी जाएं.

आगरा की तरह ही पिछले साल दिसंबर में मथुरा की जिला अदालत में भी इसी तरह के दावे के साथ याचिका दायर की गई थी और मस्जिद की सीढ़ियों में दफन मूर्तियों को वापस करने की मांग की गई थी और ये दोनों मामले अभी मथुरा और आगरा की अदालतों में लंबित हैं.

जी मीडिया के पास फारसी में लिखे क्रूर बादशाह औरंगजेब के मथुरा के कृष्ण मंदिर को तोड़ने के फरमान की म्Ûबसनेपअम ब्वचल है, जिसे उसके दरबारी इतिहासकार साकी मुस्ताद खान ने 1658 से 1707 तक औरंगजेब के फरमानों को इकट्ठा करके Masir i Alamgiri नाम की किताब में Compile करके रखा था.

फरमान में क्या लिखा है?

किताब के पेज नंबर 60 पर लिखा है कि रमजान के पाक महीने में 27 जनवरी 1670 को पैगम्बर के मजहब को पुनर्जीवित करने वाले ‘‘बादशाह‘‘ के आदेश पर मथुरा स्थित मंदिर जिसे केशव देव मंदिर भी कहा जाता है उसका विध्वंस कर दिया गया और जहां मंदिर बना था उस स्थान पर भव्य मस्जिद का निर्माण भी बेहद कम समय में कर दिया गया साथ ही मथुरा के उस मंदिर में मौजूद सभी छोटी बड़ी मूर्तियों और आभूषणों को आगरा लाकर बेगम साहिब मस्जिद की सीढ़ियों पर दफन कर दिया गया ताकि इन्हे लगातार (पैरों से) दबाया जा सके.

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button