बेरोजगारों के लिए मौका, यहां हो रही हजारों पदों पर भर्ती
बेरोजगार युवाओं के लिए 14 फरवरी खास हो सकता है. क्यूंकि बहुत बड़े स्केल पर नियोजन मेला लगेगा. रामनगर आईटीआई के पास श्रम संसाधन विभाग के द्वारा नए साल में सबसे बड़ा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में युवाओं को परामर्श भी दिया जाएगा . जिस पर विस्तृत जानकारी देते हुए यंग प्रोफेशनल प्रणव शंकर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक बार पुनः श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में मॉडल कैरियर सेन्टर अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा के माध्यम से 14 फरवरी 2023 (मंगलवार) को संयुक्त श्रम भवन कैम्पस, रामनगर, लहेरियासराय, दरभंगा परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया है.
इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर
उन्होंने कहा कि उक्त नियोजन मेले के माध्यम से सभी प्रकार के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार व प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा. उक्त नियोजन मेले में निजी क्षेत्र के स्थानीय नियोजकों के साथ-साथ जिले व राज्य के बाहर के नियोजकों को रोजगार प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. जिनके द्वारा जिले एवं राज्य के विभिन्न भागों के अलावा अन्य राज्यों में विभिन्न क्षेत्रों जैसे Automobile, Manufacturing, Infrastructure, Banking , Finance, Services आदि क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि उक्त मेले में डिजायर कॉर्पोरेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, अशोक लीलैंड, एवर इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, हाइली, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, जय किशन एग्रो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, इंटरनेशन प्रोटेक्शन सेकुसेफ, यशराज होंडा, दरभंगा टीवीएस, पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य नियोजकों द्वारा भाग लिया जाएगा.
3,000 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति
उन्होंने कहा कि उपरोक्त कम्पनी द्वारा 3,000 से अधिक पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए अभ्यर्थियों का 9वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक,आईटीआई, डिप्लोमा एवं अन्य उच्चतर शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है . उन्होंने कहा कि नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन के उपरान्त पदानुसार 9,200 से 20,500 रुपया सहित अन्य निर्धारित भत्ता दिया जायेगा.मेला में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को अपने साथ अपना-अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ अपना बायोडाटा लाना अनिवार्य होगा.इस नियोजन मेला में प्रवेश निःशुल्क है .