मध्य प्रदेश
Trending

गोवंश Smuggling के खिलाफ सशक्त कार्रवाई: कार पलटी, गोवंश तस्कर फरार!

गाड़ी से जा रही थी गोवंश की Smuggling, पलटी तो पहुंचा सच बैतूलखेड़ी के ताप्ती मोड़ पर एक हादसा हुआ।

Smuggling : वहां कार में 05 गोवंशी पशुओं को ले जाने की कोशिश की जा रही थी। गो-तस्कर भाग गए। जिले में गोवंश की तस्करी बंद करने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव के दौरान भी, नकेबंदी के बावजूद, गोवंश की तस्करी के एक मामले का सामना किया जा रहा है।

Smuggling : आरोपित एक कार से गोवंश की Smuggling कर रहे थे। लेकिन ताप्ती मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इसके बाद, गोवंश तस्करी का खुलासा हो गया। राष्ट्रीय हिंदू सेना के दीपक मालवीय ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद खेड़ी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। कार क्रमांक एमएच 04 ईएस 9524 में तस्करों ने पांच गोवंशी पशुओं को भरा हुआ था और कत्लखाने महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे। संगठन के पदाधिकारियों और पुलिस के सहयोग से, गाड़ी में भरे हुए गोवंश को बाहर निकालकर मां ताप्ती गोशाला भयावाडी पहुंचाया गया।

राष्ट्रीय हिंदू सेना ने गोवंश तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रांत मीडिया प्रमुख सूरज खाड़िया ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना प्राप्त हुई कि एक कार खेड़ी ताप्ती मोड़ में पलट गई है और उसमें गोवंश भरा हुआ है। इसके बाद, संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गोतस्कर फरार हो गए।

तहसील गोरक्षा प्रमुख स्वप्निल पवार ने कहा कि जिले में आचार संहिता लागू है और महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश की सीमाओं, फारेस्ट नाकों पर पुलिस चेक पोस्ट होने के बावजूद, गोवंश के वाहन कैसे निकल रहे हैं, यह जांच का विषय है।

ALSO READ THIS :

https://www.facebook.com/

Goa : Beauty of Cotigao Wildlife Sanctuary in Goa

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button