राष्ट्रीयअंतराष्ट्रीयराज्य

‘अचानक आए सैलाब में 7 लोग बहे…’ : हिमाचल प्रदेश के CM ने पोस्ट किया VIDEO

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही

Last Updated: Aug 14, 2023, 04:23 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी जिले के संबल गांव से एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कहा कि इस “भयानक स्थिति” से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है.

Himachal Chief Minister Posts Video On Flood – अचानक आए सैलाब में 7 लोग बहे..

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से भी कम समय में बारिश से जुड़ी तीसरी बड़ी त्रासदी में अचानक आई बाढ़ में सात लोग बह गए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी जिले के संबल गांव से एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कहा कि इस “भयानक स्थिति” से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. इस पहाड़ी राज्य में लगातार बारिश से जुड़ी घटनाओं में पिछले दो दिनों में 28 लोगों की मौत हो गई है.

मंडी के संभल और पंडोह से दुखद तस्वीरें सामने आई है, जिसमें अचानक आई बाढ़ में सात लोग बह गए. पूरी सक्रियता के साथ बचाव और राहत दल काम में जुटा है. वीडियो में पानी बहुत तेज़ी से नीचे की ओर बहता हुआ दिखाई दे रहा है और कैमरे के पीछे मौजूद व्यक्ति को बार-बार “हे भगवान” कहते हुए सुना जा सकता है।

इससे पहले भारी बारिश से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गई थी. कल रात सोलन जिले में बादल फटने की घटना के बाद सात लोगों की मौत हो गई, जबकि शिमला शहर के समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर भूस्खलन में ढह गया, जिसमें नौ अन्य की मौत हो गई.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से घर के अंदर रहने और नालों व नदियों के पास न जाने से बचने की अपील की है. एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने लोगों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने को कहा है और पर्यटकों से इस संकट के दौरान राज्य में न आने का अनुरोध किया है.

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button