व्यापारअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

IDFC First Bank Merger: HDFC के बाद अब इस बड़े बैंक का भी होगा मर्जर, शेयर खरीदने वालों को होगा यह फायदा

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईडीएफसी के बोर्ड ने इस मर्जर को मंजूरी दे दी है

HDFC Bank: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईडीएफसी के बोर्ड ने इस मर्जर को मंजूरी दे दी है. हालांकि बैंक की तरफ से विलय के बाद बनने वाली यून‍िट के मूल्‍यांकन के बारे में जानकारी नहीं दी गई.

Updated: Jul 04, 2023, 04:12 PM IST

Bank Merger News: भारतीय बैंक‍िंग सेक्‍टर में बड़े बदलाव देखने को म‍िल रहे हैं. हाल ही में देश के प्राइवेट सेक्‍टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी ल‍िमिटेड का मर्जर पूरा हुआ है. इस मर्जर के साथ ही यह दुन‍िया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. इसके बाद अब आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आईडीएफसी लिमिटेड के साथ मर्जर का ऐलान क‍िया है. यह बैंक भी अपनी ग्रुप की कंपन‍ियों के साथ मर्जर करने की तैयारी कर रहा है. इस बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी गई. एचडीएफसी के बाद यह बैंक‍िंग सेक्‍टर से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.

आईडीएफसी बोर्ड ने मर्जर को मंजूरी दी

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईडीएफसी के बोर्ड ने इस मर्जर को मंजूरी दे दी है. हालांकि बैंक की तरफ से विलय के बाद बनने वाली यून‍िट के मूल्‍यांकन के बारे में जानकारी नहीं दी गई. हालांक‍ि बीएसई पर एक द‍िन पहले दोनों कंपनियों के शेयर की कीमत के आधार पर बाजार मूल्यांकन 71,767 करोड़ रुपये है. र‍िवर्स मर्जर के तहत आईडीएफसी शेयरहोल्‍डर को बैंक में हर 100 शेयर के ल‍िए 155 शेयर मिलेंगे.

दोनों शेयर की फेस वैल्‍यू 10 रुपये

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की तरफ से एक बयान में कहा गया क‍ि दोनों शेयर की फेस वैल्‍यू 10 रुपये है. आईडीएफसी के चेयरमैन अनिल सिंघवी ने कहा कि मर्जर आईडीएफसी के कॉर्पोरेट पुनर्गठन का अंतिम चरण है. इससे वित्तीय सेवा प्रदाता बनाने में मदद मिलेगी. इससे ग्राहकों को म‍िलने वाली सर्व‍िस ब‍िना क‍िसी रुकावट के पूरी हो सकेंगी.

4.9 प्रतिशत की वृद्धि आने की संभावना

मर्जर के बाद बैंक के प्रति शेयर वैल्यू में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि आ सकती है. यह मार्च 2023 तक ऑडिटेड वित्तीय पर गणना की गई है. इसमें कहा गया क‍ि जून 2023 तक, आईडीएफसी अपनी गैर-वित्तीय होल्डिंग कंपनी के जर‍िये 39.93 फीसदी शेयर के साथ स्वामित्व में है. उसकी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 39.93 फीसदी ह‍िस्‍सेदारी है. मर्जर प्रक्र‍िया को इसी साल पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है.

आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक के ब्रांड एंबेसडर सुपर स्‍टार अम‍िताभ बच्‍चन हैं. बोर्ड की मंजूरी म‍िलने के बाद व‍िलय के ल‍िए आरबीआई (RBI), सेबी (SEBI), एनसीएलटी (NCLT), शेयर बाजार (Share Market) और कॉम्‍पटीशन कमीशन ऑफ इंड‍िया (CCI) की मंजूरी लेनी है.

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button