अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ और अदाणी ग्रीन जुटाएंगे फंड, 13 मई को बुलाई बोर्ड बैठक
Adani Enterprises का बोर्ड 13 मई को फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. कंपनी ने फरवरी में सब्सक्राइबर्स के हितों की रक्षा के लिए 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के साथ आगे बढ़ने से इंकार कर दिया था
अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ (Adani Enterprises) का बोर्ड 13 मई को फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इक्विटी शेयर या कोई दूसरी योग्य सिक्योरिटी के माध्यम से फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और इसे मंज़ूरी दी जाएगी. इसमें प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशन प्लेसमेंट, प्रिफरेंशियल इश्यू या कोई और ज़रिया हो सकता है.
कंपनी ने पेश किए शानदार नतीजे
अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ का मुनाफा 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के दौरान सालाना आधार पर दोगुने से ज़्यादा बढ़ा था. कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान 26.06 फीसदी का उछाल देखा गया था. चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 31,346.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 137 फीसदी बढ़कर 722.48 करोड़ रुपये रहा था.
13 मई को ही अदाणी ग्रीन की बोर्ड बैठक
अदाणी ग्रुप की एक और कंपनी, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी का बोर्ड 13 मई को फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए मिलेगा. कंपनी इक्विटी शेयर या किसी दूसरी सिक्योरिटीज़ के माध्यम से फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगी.