तकनीकी

Airtel का धमाका ऑफर, मिल रहा अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा

Airtel 5G Offer

नई दिल्ली: 

Airtel Unlimited 5G Data Offer: देशभर में जब से 5G नेटवर्क लॉन्च हुआ है, तभी से टेलीकॉम कंपनियों के बीच अधिक से अधिक यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कड़ी टक्कर चल रही है. हाल में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए दो पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया था. अब इस रेस में आगे निकलने के मकसद से भारती एयरटेल (Bharti Airtel) भी अपने 5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर लेकर आई है. इस प्लान के जरिये  एयरटेल यूजर्स को 239 रुपये या उससे अधिक के  रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है. ये अनलिमिटेड Airtel 5G ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए लॉन्च किया है

इस ऑफर के तहत Airtel उन सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है जो 239 रुपये और उससे अधिक के प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं. सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए ये ऑफर 239 रुपये और उससे अधिक के सभी अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान्स पर उपलब्ध है. वहीं, Airtel पोस्टपेड का इस्तेमाल करने वाले यूजर हर महीने बिल जेनरेट होने के समय ऑफर क्लेम कर सकते हैं.

कुछ प्लान्स में नहीं मिलेगा Airtel Unlimited 5G Data बेनिफिट

एयरटेल अनलिमिटेड डेटा ऑफर जैसे- 239 रुपये, 265 रुपये, 296 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये, 359 रुपये, 399 रुपये, 479 रुपये, 499 रुपये, 519 रुपये, 549 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 779 रुपये , 839 रुपये, 999 रुपये, 2999 रुपये और 3359 रुपये के रिचार्ज करने पर उपलब्ध होगा. हालांकि, 455 और 1799 के प्रीपेड पैक पर अनलिमिटेड 5G डेटा का बेनिफिट नहीं मिलने वाला है.

Airtel 5G Plus देश के 270 से अधिक शहरों में उपलब्ध

आपको बता दें कि वर्तमान में देश के 270 से अधिक शहरों में  Airtel 5G Plus सर्विस उपलब्ध है. हालांकि, Airtel 5G Plus का बेनिफिट सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिल पाएगी जिनका मोबाइल  5G को स्पोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि  Airtel 5G Plus में यूजर्स को 4G के मुकाबले 30 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड ऑफर किया जा रहा है.

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button