राज्य

स्मार्ट मीटर पर बवाल, जेई को गांव वालों ने बिजली ऑफिस तक दौड़ाया

पुलिस की मौजूदगी में स्मार्ट मीटर लगाने गए जेई एवं विद्युत कर्मियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। कुटुंबा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के जेई प्रिया कंचन कुमार निराला व उनके साथ रहे विद्युत कर्मी घायल हो गए।

मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के खुशिहालपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की टीम गुरुवार को स्मार्ट मीटर लगाने गांव पहुंची थी। ग्रामीणों के घर में लगे पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा था। लगभग 10 घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका था। इसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

सूचना पर जेई प्रिया कंचन कुमार निराला पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके साथ बदसलूकी की। घटना के बाद आक्रोशित बिजली कर्मियों ने गांव का कनेक्शन छुड़ा दिया। जेई द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने दूसरे दिन पुलिस बल मुहैया की बात कह कर जेई को वापस भेज दिया।

दूसरे दिन शुक्रवार को जेई के साथ 112 की टीम को गांव भेजा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार करते हुए जेई व विद्युत कर्मियों पर हमला बोल दिया। कुछ देर तक तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बाद में समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए।

जेई के बयान पर थाना में प्राथमिकी

कनीय विद्युत अभियंता ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में ग्रामीण संजय मेहता, बाबूलाल मेहता, दिलकेश मेहता, मुन्ना मेहता, चंदन मेहता, सिनेश मेहता, अनिल मेहता समेत अन्य ग्रामीणों को आरोपित किया है।

जेई ने पुिस को बताया कि गुरुवार को मानव बल दीपक कुमार, ओम प्रकाश यादव, दक्ष खलासी कमलेश राम व इंटील स्मार्ट एजेंसी के जोनल मैनेजर पुरुषोतम कुमार के साथ गांव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे। ग्रामीणों ने सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न किया। इस कार्य के लिए दूसरे दिन पुलिस से सहयोग ली गई लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की।

उधर ग्रामीणों ने जेई व उनके साथ स्मार्ट मीटर लगाने गए कर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कर्मी पुरुष की गैर मौजूदगी में घर में घुसकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रहे थे। ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत कर्मियों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के एवज में रुपये की वसूली की जा रही थी।

घर में लगे पुराने मीटर को हथौड़ी से तोड़ा जा रहा था। मना करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। विरोध करने पर बिजली कर्मियों ने गांव के ट्रांसफार्मर का कनेक्शन छोड़ा दिया जिस कारण हंगामा हुआ है। ग्रामीणों के आवेदन पर संजय कुमार मेहता, इंदु देवी, चंद्रावती देवी, वीरेंद्र मेहता, बालकेश मेहता, दिलकश मेहता समेत 50 से अधिक ग्रामीणों का हस्ताक्षर है।
 

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button