खेल

IPL 2025: दिसंबर में हो सकता है मेगा ऑक्शन, चेन्नई सुपर किंग्स में नए विकेटकीपर की संभावना

IPL 2025 की तैयारियों में BCCI ने पूरा दम लगा दिया है. इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. IPL 2022 के बाद पहली बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. सभी की निगाहें निश्चित रूप से CSK पर होंगी और वहां क्या बदलाव होंगे. सबसे बड़ा सवाल हमेशा MS DHONI के बारे में होगा. क्या वह अगले सीजन में खेलना जारी रखेंगे? पिछले सीजन में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ ने कमान संभाली थी. हम अगले सीजन में CSK में काफी कुछ बदलाव देख सकते हैं.

सबसे बड़ी संभावना यह है कि DHONI अंततः वर्षों की अटकलों के बाद IPL से संन्यास ले सकते हैं. ऐसी कई रिपोर्ट्स आई हैं कि धोनी को CSK द्वारा रिटेन किया जा सकता है. IPL में एक नियम की वापसी होने वाली है. कोई खिलाड़ी रिटायरमेंट के 5 साल बाद अनकैप्ड प्लेयर के रूप में उतर सकता है. हालांकि, रिपोर्ट्स के विपरीत चेन्नई के पूर्व कप्तान MS DHONI संन्यास ले सकते हैं.

ऋतुराज के पास नहीं रहेगी कप्तानी?
यदि ऋषभ पंत DHONI की जगह आते हैं, तो CSK कप्तानी में भी बदलाव के बारे में सोच सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ को IPL 2024 सीजन के दौरान कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई. CSK के इतिहास में वह इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ था. यदि फ्रेंचाइजी पंत को अपने साथ जोड़ने में सफल होती है तो वह उन्हें कप्तान भी बना सकती.

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button