छत्तीसगढ़

Bastar Olympic Tayarion ki Samiksha

रायपुर: Bastar Olympic की तैयारियों की समीक्षा, खेल संचालक ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश

Bastar Olympic : खेल संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने Bastar Olympic की तैयारियों की समीक्षा हेतु बस्तर संभाग के सभी जिला खेल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में खेल संचालक ने संभाग के विभिन्न जिलों में खेल प्रतियोगिताओं के व्यापक आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बस्तर, जशपुर, सरगुजा सहित प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Bastar Olympic : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने अपने 27 जुलाई के रायपुर प्रवास के दौरान प्रदेश में बड़े पैमाने पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना बनाई थी। इस योजना के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत खेल सुविधाओं के विकास के लिए 54 लाख रुपये जारी किए हैं।

Bastar Olympic

Bastar Olympic : श्रीमती तनुजा सलाम ने न्यू सर्किट हाउस, जगदलपुर में बस्तर संभाग के सभी जिला खेल अधिकारियों की बैठक ली और खेल प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने जगदलपुर में संचालित हॉकी खेलो इंडिया सेंटर और प्रस्तावित सिंथेटिक हॉकी टर्फ स्थल का निरीक्षण किया। प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर में खेल सुविधाओं और प्रशिक्षण केंद्रों में खिलाड़ियों से मुलाकात की और व्यायाम शिक्षकों से जिले में संचालित खेल गतिविधियों और प्रशिक्षण का जायजा लिया।

Bastar Olympic : जगदलपुर में खेल अधोसंरचनाओं की जानकारी सहायक संचालक श्री राजेन्द्र डेकाटे ने दी।

उन्होंने पंडरीपानी, प्रियदर्शिनी स्टेडियम बैडमिंटन हॉल, निर्माणाधीन बैडमिंटन हॉल इत्यादि का निरीक्षण किया। खेल संचालक ने संभाग के सभी जिला खेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस्तर के युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए युवा गतिविधियों के आयोजन की रूपरेखा तैयार करें।

नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत बस्तर संभाग के 05 जिले – कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के नेल्ला नार-टेकलगुड़ा कैम्प एवं आस-पास के 05 गावों में खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 2023-24 में 10 लाख रुपये और 2024-25 में 44 लाख रुपये जारी किए गए हैं। इन चिन्हित कैंपों में खेल सामग्री की उपलब्धता और सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला खेल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

खेल संचालक ने बस्तर संभाग के सभी जिलों में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग में खेलों की नैसर्गिक प्रतिभाएं प्रचुर मात्रा में हैं, जिन्हें प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को निखारा जाएगा। खेल संचालक ने यह भी बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती की अनुमति मिलते ही जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Bastar Olympic : न्यू सर्किट हाउस, जगदलपुर में हुई इस बैठक में खेल संचालक श्रीमती तनुजा सलाम के अलावा सहायक संचालक श्री राजेन्द्र डेकाटे, वरिष्ठ खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार (कोण्डागांव), प्रभारी जिला खेल अधिकारी श्री संजय जैन (कांकेर), डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी खेल अधिकारी श्री नारायण गवेल (बीजापुर), डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी खेल अधिकारी श्री सुमित कुमार गर्ग (नारायणपुर), प्रभारी सहायक खेल अधिकारी श्री विरूपाक्ष पुराणिक (सुकमा), प्रभारी सहायक खेल अधिकारी श्री प्रदीप सिंह (दंतेवाड़ा) सहित संचालनालय स्तर से श्री विष्णु कुमार श्रीवास्तव (ओ.एस.डी. छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण) और श्री गिरीश शुक्ला (खेल अधिकारी) उपस्थित थे।

खेल संचालक ने इस बैठक के माध्यम से बस्तर संभाग में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जोर देकर कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने खेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे खेल अधोसंरचना के विकास और खेल सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिल सके।

Bastar Olympic : इस प्रकार, खेल संचालक ने बस्तर ओलंपिक की तैयारियों का व्यापक निरीक्षण करते हुए खेल अधिकारियों को निर्देश दिए और बस्तर के युवाओं को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। बस्तर संभाग में खेल और युवा कल्याण की योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन से खेल प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी और राज्य का खेल स्तर भी ऊंचा होगा।

ALSO READ THIS :

Raipur event news : राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बच्चों के हुनर को सराहा !

https://dprcg.gov.in/post/1722611359/Sports-Director-reviewed-the-preparations-for-Bastar-Olympics-gave-instructions-to-all-the-sports-officers-of-the-division

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button