Chhattisgarh Mitanin Bahne : मितानिन बहनों को सीधे बैंक खाते में मिलेगी प्रोत्साहन राशि !
Chhattisgarh Mitanin Bahne : अब मितानिन बहनों के बैंक खाते में राशि अटक-अटक कर नहीं, सांय-सांय जाएगी : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
Chhattisgarh Mitanin Bahne : छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था का आधार मितानिन बहनों का समर्पण और योगदान है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रिमोट बटन दबाकर मितानिनों के खाते में 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार 20 रुपए का अंतरण किया। उन्होंने रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में राज्य भर से आई हजारों मितानिन बहनों के सामने कहा कि उनकी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और राज्य में सुशासन की राह पर आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी मितानिन बहनों के बिना अंतिम छोर तक काम कर पाना मुश्किल बताया। Chhattisgarh Mitanin Bahne
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना पर काम करना शुरू कर दिया है और इसकी शुरुआत स्वस्थ छत्तीसगढ़ की बात के साथ की है। उन्होंने कहा कि उनके इस सफर में राज्य भर में काम कर रही लगभग 72 हजार मितानिन बहनों का अमूल्य योगदान है। इन मितानिन बहनों के समर्पण और मेहनत के बल पर राज्य में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। Chhattisgarh Mitanin Bahne
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मितानिन बहनों को नई सौगात देते हुए उन्हें हर माह प्रोत्साहन राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करने की शुरुआत की। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर राज्य स्तर से मितानिन प्रोत्साहन राशि का सीधे बैंक खाते में अंतरण किया। इस अंतरण से राज्य भर की मितानिन बहनों के खाते में 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार 20 रुपए का अंतरण हुआ। इस राशि में केंद्र और राज्य के अंश के साथ ही मितानिन प्रोत्साहन राशि भी शामिल है।
यह राशि 69 हजार 607 मितानिन बहनें, 3 हजार 448 मितानिन प्रशिक्षक, 289 ब्लॉक समन्वयक, 176 स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, 26 शहरी क्षेत्र समन्वयक एवं 285 मितानिन हेल्प डेस्क समन्वयक को राज्य स्तर से एक साथ भुगतान की गई। Chhattisgarh Mitanin Bahne
मुख्यमंत्री ने मितानिन बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले उन्हें कई चरणों में अटक-अटक कर राशि मिलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और हर महीने सांय-सांय उनके खाते में पैसे आएंगे। उन्होंने कहा कि मितानिन बहनें छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था का आधार हैं जो सुदूर क्षेत्रों में जाकर भी ईमानदारी से काम करती हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मितानिन बहनों के लगन और समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मितानिन राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं जिन्होंने ग्रामीण अंचलों के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य की बागडोर संभाल रखी है। उन्होंने कहा कि पहले भी मितानिनों को बैंक में राशि दी जाती थी, लेकिन यह राशि ब्लॉक स्तर पर अनियमित अंतराल पर आती थी और उसमें केंद्र, राज्य तथा स्वयं के अंश की जानकारी नहीं होती थी। Chhattisgarh Mitanin Bahne
नई व्यवस्था में मितानिन बहनों को प्रतिमाह राशि उनके बैंक खाते में मिलेगी जिसमें केंद्र, राज्य और स्वयं के प्रोत्साहन राशि की जानकारी भी मितानिन पासबुक के माध्यम से मिलेगी। श्री जायसवाल ने कहा कि मितानिन बहनों की मेहनत के कारण ही छत्तीसगढ़ में संस्थागत प्रसव की दर लगातार बढ़ रही है और लोगों में जागरूकता फैल रही है। उन्होंने कहा कि मितानिन बहनों के कारण पूरे देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से आई हुई मितानिन बहनों से बातचीत भी की और उन्हें मितानिन पासबुक देकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री अनुज शर्मा, विधायक गुरू खुशवंत साहेब, विधायक श्री इंद्र कुमार साहू, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ समेत स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में मितानिन कार्यकर्ता उपस्थित थे। Chhattisgarh Mitanin Bahne
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाना है।
उन्होंने कहा कि मितानिन बहनों के समर्पण और मेहनत के कारण ही राज्य में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। श्री साय ने कहा कि उनकी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और सभी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि मितानिन बहनों को प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते में मिलने से अब उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और यह राशि समय पर प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मितानिन बहनें छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके बिना अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना मुश्किल है। उन्होंने मितानिन बहनों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मितानिन बहनों की मेहनत और समर्पण से ही राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि मितानिन बहनों की वजह से ही राज्य में संस्थागत प्रसव की दर बढ़ी है और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई है। श्री जायसवाल ने कहा कि मितानिन बहनों के बिना राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना संभव नहीं है और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने मितानिन बहनों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण के कारण ही छत्तीसगढ़ का नाम देश में रोशन हो रहा है। Chhattisgarh Mitanin Bahne