अंतराष्ट्रीय
Trending

Anand Kumar द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन शैक्षिक मंच: गरीब छात्रों के लिए एक उच्चतम शिक्षा का स्रोत !

सुपर 30 के संस्थापक Anand Kumar का एलान, गरीब बच्चों के लिए शुरू करेंगे ऑनलाइन शैक्षिक मंच I सुपर 30 के संस्थापक Anand Kumar की दुनियाभर में ख्याति है। शनिवार को उन्होंने शिकागो में घोषणा की कि वह अब गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन शैक्षिक मंच शुरू करेंगे, जिससे उनके दरवाजे तक शिक्षा का विस्तार हो सके।

Anand Kumar की दुनियाभर में ख्याति

Anand Kumar नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में “रीइमेजिनिंग इंडिया: शेपिंग द ग्लोबल इकोनॉमिक लैंडस्केप” विषय पर 2024 केलॉग इंडिया बिजनेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ही उन्होंने ऑनलाइन शैक्षिक मंच को शुरू करने का एलान किया।

शैक्षिक मंच का उद्देश्य

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमारे पास मौजूद तकनीकि का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा छात्रों से पहुंचे। सुपर 30 के जरिए गरीब छात्रों की जिंदगी को मैंने करीब से बदलते देखा है। कई छात्र शिक्षा की शक्ति के कारण अपने व परिवार के भाग्य को सुधार पाए।

शिक्षा के महत्व

Anand Kumar : उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की वजह से हमारा जीवन पूरी तरह बदल गया। महामारी ने हमें सिखाया कि घरों में फंसे छात्रों से सोशल मीडिया के जरिए कैसे जुड़ सकते हैं। यह बताता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

गरीब छात्रों की प्रतिभा को विकसित करना

Anand Kumar : उन्होंने कहा कि दुनिया में कई प्रभावशाली बच्चे हैं। वह बच्चे गरीबी के कारण बस वर्तमान समाज में छुपे हुए हैं। उनमें क्षमता है कि वह कल के न्यूटन व रामानुजन हो सकें, लेकिन संसाधनों का अभाव उनकी प्रतिभा को मार रहा है। मेरी ऑनलाइन शिक्षा की पहल का उद्देश्य उन्हें वह मंच देना है, जिसको वह हासिल कर अपने बेहतर स्वरूप में आ सकें।

तकनीकि का उपयोग

उन्होंने कहा कि तकनीकि का सबसे अच्छा उपयोग तभी है, जब वह वंचितों तक पहुंचे। दुनिया की समृद्धि व बड़े पैमाने पर मानवता का लाभ इन वंचितों तक पहुंचे यह समाज की जिम्मेदारी है।

ALSO READ THIS:

https://www.facebook.com/

लोकसभा चुनाव 2024: Raipur में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम में भाग लेने की दिलचस्प ख़बरें

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button