छत्तीसगढ़

Durg हादसे: कुम्हारी खपरी मार्ग पर हुए बस दुर्घटना का विस्तृत विवरण !

Durg हादसे की इनसाइड स्टोरी, घटनास्थल पर दिखा भयावह मंजर, जगह-जगह फैला था खून

Durg में बीती रात कुम्हारी खपरी मार्ग पर हुए बस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर जगह-जगह खून फैला हुआ नजर आया और उनका सामान भी बिखरा था। बीती रात कुम्हारी खपरी मार्ग पर खदान में बस गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। बुधवार सुबह घटना स्थल का मंजर और भयावह नजर आ रही है। घटना स्थल पर जगह-जगह खून फैला हुआ नजर आ रहा है। मृतकों व घायलों का सामान भी बिखरा पड़ा हुआ है। जिसमें पुड़ी, रोटी और सब्जी से भरा टिफिन डब्बा के साथ कुछ और सामान शामिल है। घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया गया है, ऐसे में अभी मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद है। एम्स में भर्ती मरीज के स्वजन हो रहे परेशान।

Durg : घायल मरीजों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। मरीजों के स्वजन यहां दवा के लिए परेशान हो रहे हैं। एम्स और बाहर की दुकानों में दवा नहीं मिल रही है। स्वजनों में ज्यादातर महिलाएं, दवा के लिए पैदल ही भटक रही हैं। केडिया प्रबंधन से अब तक कोई मदद नहीं पहुंची है।

Durg : रोड सेफ्टी टीम करेगी जांच। इंटर स्टेट डिपार्टमेंट लीड एजेंसी रोड सेफ्टी छग के चेयरमैन एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा और उनकी टीम मौके पर हादसे की जांच करेगी। टीम के सदस्य थोड़ी देर में स्पॉट पर पहुंचेंगे। गाड़ी की कंडीशन लापरवाही, मानवीय त्रुटि समेत कई बिंदुओं पर टीम मौके पर जाकर जांच करेगी।

डिप्टी सीएम जाएंगे मौके पर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज सुबह 10:00 बजे कुम्हारी में हुए हादसे के घटनास्थल पर पहुंचेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी 10 बजे के आसपास घटना स्थल पहुंचेंगे।

यह है घटनाक्रम। मंगलवार रात करीब आठ बजे केडिया डिस्टलरी से स्टाफ को लेकर निकली बस खपरी कुम्हारी के पास मुरूम खदान में गिरने से हादसे का शिकार हो गई। इस बस में केडिया स्टाफ के लगभग 27 लोग सवार थे जो कि लगभग 8 बजे के बाद अपनी ड्यूटी के बाद बस से घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच कुम्हारी के निकट बस अनियंत्रित होकर उक्त खड्डे में लगभग 20 फीट नीचे जा गिरी। जिसमें 13 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है एवं अन्य लोग घायल है।

ALSO READ THIS:

https://dprcg.gov.in/post/1708962017/Shri-Baliram-Sahu-will-now-be-able-to-hear-clearly-benefited-from-Jan-Chaupal

Marching Into Wanderlust: Your Guide to the Best Places to Visit in March 2024

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button