छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने महिला सुरक्षा पर किया फोकस, घोषणा पत्र में किए 34 बड़े ऐलान

रायपुर: शहरी सरकार बनाने के लिए 70 वार्डों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी प्रत्याशी अब अपने-अपने क्षेत्रों में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के बाद आज कांग्रेस ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है। कांग्रेस ने इसे जनघोषणा पत्र नाम दिया है। आपको बता दें कि रायपुर नगर निगम से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने कई घोषणाएं की हैं। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में महिलाओं की सुरक्षा पर खास फोकस रखा है। इस दौरान दीपक बैज, महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

पहले, बीजेपी का 'अटल विश्वास पत्र' जारी

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसे 'अटल विश्वास पत्र' नाम दिया गया है। इसमें कुल 20 बड़े वादे किए गए हैं, जिसमें जनता के लिए कई सुविधाएं और राहत पहुंचाने का दावा किया गया है।

कांग्रेस के महिलाओं से बड़े वादे  

  • स्कूली और कॉलेज में छात्राओं को फ्री में सेनेटरी नैपकीन देने का वादा. 
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी शहरों के चौराहों के साथ-साथ स्कूल-कॉलेजों में सीसीटीवी लगाएं जाएंगे. 
  • तालाबों और घाटों पर महिलाओं के लिए अलग से चेंजिंग रूम बनाने का वादा किया. 
  • शहरी और व्यापारिक क्षेत्रों में महिलाओं के लिए टॉयलेट की सुविधा देने की बात कही गई है. 
  • कन्या विवाह के लिए सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन फ्री में उपलब्ध कराएं जाएंगे.
  • महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार देने विशेष पहल. 
  • सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण होगा. 

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस के बड़े वादे 

  • शहरों को आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाएगी.
  • शहर के सभी वार्डों में सब्जी बाजार बनाया जाएगा. 
  • छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों में पत्रकारों के लिए हाईटेक रेस्ट रूम बनाया जायेगा.
  • संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर भुगतान करने पर विशेष छूट दी जाएगी. 
  • ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग और चार्जिंग की व्यवस्था होगी. 
  • नगर निगमों में अनियमित काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने के प्रयास होंगे. 
  • सभी तरह से शहरी टैक्स घर बैठे भुगतान की सुविधा भी दी जाएगी. 
  • मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत और पारदर्शी बनाया जाएगा. 
  • निकायों में बड़े आयोजनों में पानी टैंकर फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा. 
  • सामुदायिक भवन की ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम को लागू किया जाएगा. 
  • शहरों में तालाबों का संरक्षण, सौन्दर्यीकरण किया जाएगा. 
  • BPL कार्डधारियों के लिए श्रद्धांजलि राशि योजना की राशि 2000 से बढ़ाकर 5000 रुपए की जाएगी. 
  • 6 माह में जहां-जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नहीं है वहां सुविधा दी जाएगी. 
  • शहरों को धुल मुक्त बनाने के लिए तेजी से और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. 
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button