छत्तीसगढ़
Trending
छत्तीसगढ़ Coal घोटाला: EOW-ACB टीम ने जेल में रानू और सौम्या को पूछताछ के लिए बुलाया
छत्तीसगढ़ Coal घोटाला: EOW-ACB की टीम रानू और सौम्या से जेल में करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दिया तीन दिन का समय कोयला घोटाला: कोयले घोटाले में जेल में बंद निलंबित आइएएस रानू साहू और उप सचिव सौम्या चौरसिया से आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम चार, पांच और सात अप्रैल को पूछताछ करेगी।दोनों से जेल में पूछताछ करने के लिए ईओडब्ल्यू की ओर से कोर्ट में आवेदन पेश किया था।
Coal : इस पर कोर्ट ने दोनों से पूछताछ करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। इससे पहले शराब, कोयला घोटाले के साथ महादेव सट्टा एप मामले में शामिल सात आरोपितों से 29 मार्च से एक अप्रैल तक जेल में पूछताछ की गई है। उसी आधार पर रानू साहू और सौम्या चौरसिया से पूछताछ करेगी।
ईडी ने दिया था जांच प्रतिवेदन गौरतलब है शराब, Coal और महादेव सट्टा एप की जांच का प्रतिवेदन ईडी ने ईओडब्ल्यू और एसीबी को सौंपा है। आरोप है कि पद का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार किया गया है। पूर्व में चल रही जांच को जांच टीम ने आगे बढ़ाया और जेल में बंद आरोपितों के बयान दर्ज किए गए।
ALSO READ THIS:
CBSE ने Chattisgarh के डमी स्कूलों की मान्यता रद की: शिक्षा में न्यायपूर्ण निर्णय !