मध्य प्रदेश

पीएमओ करेगा इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन की निगरानी, 19 गांवों से ली जाएगी जमीन

इंदौर: मप्र-महाराष्ट्र के बीच मुख्य रेल लाइन इंदौर-मनमाड़ परियोजना की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। इंदौर जिले में परियोजना के तहत बिछाई जाने वाली लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिग्रहण के बाद काम शुरू हो सकता है। परियोजना तेजी से आगे बढ़ेगी, क्योंकि पीएमओ से मॉनिटरिंग होगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि दोनों राज्यों के 13 जिलों की जमीन अधिग्रहित की जानी है। महू के गांवों की जमीन अधिग्रहण के लिए अधिकारी नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकेगी। इंदौर से मुंबई तक 309 किमी लंबी इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन को सितंबर में 18036 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली थी। इस योजना की सीधे पीएमओ से मॉनिटरिंग होगी। यह लाइन इंदौर को मुंबई-साउथ से तो जोड़ेगी ही, साथ ही यात्री के साथ-साथ औद्योगिक कनेक्टिविटी भी देगी।

मप्र को होगा फायदा

रेल लाइन का सबसे ज्यादा फायदा मप्र को होगा। 309 किमी में से 170.56 किमी मप्र की है। इसमें प्रदेश की 905 हेक्टेयर जमीन निजी है। प्रदेश में बनने वाले 18 स्टेशनों में से एक महू, कैलोद, कामदपुर, झाड़ी बड़ौदा, सराय तालाब, नीमगढ़, चिक्तियाबाद, ग्यासपुरखेड़ी, कोठड़ा, जरवाह, अजंडी, बघारी, कुसमारी, जुलवानिया, साली कलां, वनिहार, बावड़ और मालवा स्टेशन शामिल हैं।

बजट में पैसा मिला था, अब और मिलेगा

इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना की कवायद सालों से चल रही है। 2022 में इसके लिए अनुमति नहीं मिली। 2023 में 2 करोड़ रुपए की टोकन राशि मिली। मप्र के हिस्से में डीपीआर-सर्वे का काम हुआ। 2024 के बजट में काम जारी रखने के लिए एक हजार रुपए की टोकन राशि दी गई। अब 18 हजार 36 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। यह राशि आने वाले बजट में मिलेगी।

महू के इन गांवों की जमीन का अधिग्रहण

खीरी (इस्तमुरार), चेनपुरा, कामदपुर, खुदालपुरा, कुराड़ाखेड़ी, अहिल्यापुर, नांदेड़, जामली, केलोद, बेरछा, खेड़ी, गवली पलास्या, आशापुरी, मालेंडी, कोदरिया, बोरखेड़ी, चोरड़िया, न्यू गुराड़िया, महू कैंट (डॉ. अंबेडकर नगर)।

यह भी जानें

  • 5 पहले मुंबई पहुंचेंगे
  • 18 स्टेशन बनेंगे
  • मप्र की 905 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी
  • रेलवे ट्रैक- 170 किमी
  • स्टेशन- 18 (एक पुराना)
  • जिले- बड़वानी, खरगोन, धार और इंदौर
  • जरूरत वाली जमीन- 905 हेक्टेयर
  • सुरंग की लंबाई- 17.7 किमी
  • पुल- 4 (नर्मदा, देव, गोई और चंबल)
  • रेलवे ओवर ब्रिज- 35
  • रेलवे अंडर ब्रिज- 62
  • रेलवे गोदाम- 4 (इंदौर में कैलोद और धार में ग्यासपुर खेड़ी)
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button