अंतराष्ट्रीयतकनीकीराष्ट्रीय

Russia: पुतिन ने विमान दुर्घटना पर जताया दुख, वैगनर चीफ को लेकर बोले- वह ‘प्रतिभाशाली व्यक्ति’ थे

Yevgeny Prigozhin Death: बगावत करने वाले येवगेनी प्रिगोझिन की मौत पर व्लादिमीर पुतिन ने तोड़ी चुप्पी

Updated Fri, 25 Aug 2023 07:23 PM IST

 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरवार को पहली बार वैगनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की मौत पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने प्रिगोझिन को एक प्रतिभाशाली व्यक्ति बताया।  

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को वैगनर समूह के प्रमुख येवगेनी वी.प्रिगोझिन की मौत को लेकर चुप्पी तोड़ी और विमान दुर्घटना में मारे गए सभी दस पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

निजी अर्धसैनिक बल का निर्माण कर यूक्रेन, सीरिया और कई अफ्रीकी देशों में मॉस्को की ओर से लड़ने वाले प्रिगोझिन 23 अगस्त को एक विमान से यात्रा कर रहे थे। यह विमान मॉस्को के उत्तर-पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें वैगनर समूह के प्रमुख की भी मौत हो गई। वह 62 साल के थे। 

अंतरराष्ट्रीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वैगनर समूह के प्रमुख एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे, लेकिन उन्होंने जीवन में गंभीर गलतियां कीं थीं। पुतिन ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी मौत में सरकार का कोई हाथ नहीं है।

जिस समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि इसमें प्रिगोझिन भी सवार थे या नहीं। उनकी मौत की पुष्टि नहीं की गई थी।  पेंटागन के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका का मानना है कि वैगनर प्रमुख के दुर्घटना में मारे जाने की संभावना है।

विमान त्वेर क्षेत्र दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यहां पास के ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने विमान को आसमान से गिरते देखा लेकिन उससे पहले उन्होंने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। रूसी मीडिया की खबरों के मुताबिक इस बात की जांच की जा रही है कि विमान को बम से उड़ाया गया या दुर्घटनाग्रस्त हुआ। 

एक अमेरिकी अधिकारी ने न्यूज को बताया कि विमान में विस्फोट की संभावना प्रतीत होती है। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसकी वजह बम विस्फोट होने की संभावना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button