छत्तीसगढ़

BJP Election List: बीजेपी ने फूंका चुनावी बिगुल, छत्तीसगढ़ के लिए 21 उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ के लिए 21 उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है.​

Last Updated: Aug 17, 2023, 05:06 PM IST

Chhattisgarh Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 BJP releases list of candidates

BJP Candidates List For Madhya Pradesh & Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ के लिए 21 उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सांसद विजय बघेल को पाटन सीट से विधानसभा का टिकट दिया गया है. पाटन सीट छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीट है.  ​

छत्तीसगढ़ में किसे कहां से मिला टिकट

  • प्रेमनगर- भूलन सिंह मरावी
  • भटगांव- लक्ष्मी राजवाड़े 
  • प्रतापपुर (अजजा)-शकुंतला सिंह पोर्चे
  • रामानुजगंज (अजजा)- रामविचार नेताम
  • लुन्द (अजजा)-प्रबोज भींज
  • खरसिया- महेश साहू
  • धर्मजागढ़ (अजजा)-हरीशचंद्र राठिया
  • कोरबा- लखनलाल देवांगन
  • मरवाही (अजजा)- प्रणव कुमार मरपच्ची
  • सरायपाली (अजा)-सरला कोसरिया
  • खल्लारी-अलका चंद्राकर
  • अभानपुर-इंद्रकुमार साहू
  • राजिम- रोहित साहू
  • सिहावा (अजजा)-श्रवण मरकाम
  • दौंडी लोहारा (अजजा)-देवलाला हलवा ठाकुर
  • पाटन-विजय बघेल (सांसद)
  • खैरागढ़- विक्रांत सिंह
  • खुज्जी- गीता घासी साहू
  • मोहला-मानपुर (अजजा)-संजीव साहा
  • कांकेर (अजजा)- आशाराम नेताम
  • बस्तर- मनीराम कश्यप

मध्य प्रदेश में किसे कहां से मिला टिकट?

  • सबलगढ़-सरला विजेंद्र रावत
  • सुमावली-अदल सिंह कंसाना
  • गोहद (अजा)-लाल सिंह आर्य
  • पिछोर-प्रीतम लोधी
  • चाचौड़ा-प्रियंका मीणा
  • चंदेरी-जगन्नाथ सिंह रघुवंशी
  • बंडा- वीरेंद्र सिंह लम्बरदार
  • महाराजपुर-कामाख्या प्रताप सिंह
  • छतरपुर-ललिता यादव
  • पथरिया-लखन पटेल
  • गुन्नौर (अजा)-राजेश कुमार वर्मा
  • चित्रकूट-सुरेंद्र सिंह गहरवार
  • पुष्पराजगढ़ (अजजा)-हीरासिंह श्याम
  • बइवारा(अजजा)-धीरेंद्र सिंह
  • बरगी-नीरज ठाकुर
  • जबलपुर पूर्व (अजजा)-अंचल सोनकर
  • शाहपुरा (अजजा)- ओमप्रकाश ध्रुवे 
  • बिछिया (अजजा)-विजय आनंद मरावी
  • बैहर (अजजा)-भगत सिंह नेताम
  • लांजी-राजकुमार कर्राये
  • बरघाट ( अजजा)-कमल मस्कोले
  • गोटेगांव (अजा)-महेंद्र नागेश
  • सौसर-नानाभाऊ मोहोड
  • पांढुर्णा (अजजा)-प्रकाश उइके
  • मुल्ताई-चंद्रशेखर देशमुख
  • भैंसदेही (अजजा)-महेंद्र सिंह चौहान
  • भोपाल उत्तर-आलोक शर्मा
  • भोपाल मध्य- ध्रुव नारायण सिंह
  • सोनकच्छ (अजा)-राजेश सोनकर
  • महेश्वर (अजा)-राजकुमार मेव
  • कसरावद-आत्माराम पटेल
  • अलीराजपुर (अजजा)-नागर सिंह चौहान

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं. जबकि मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर चुनाव होना है. छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें 5 महिलाओं को टिकट मिला है. 10 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति से हैं और जबकि एक अनुसूचित जाति से है. मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ने जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें 5 महिलाएं, 8 एससी उम्मीदवार और 13 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार हैं.

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button