जब कपड़े ना होने पर पूर्व पीएम राजीव गांधी ने की थी बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ की मदद, बेहद दिलचस्प है किस्सा
Updated: 17 Jul 2023 07:45 PM (IST)
जब अमिताभ के पास नहीं थे कपड़े, राजीव गांधी से मांगी मदद, पूर्व PM ने भेज दिए थे कुर्ता-पायजामा
Amitabh Bachchan के फैंस उनके जीवन के बारे में तमाम जानकारी रखते हैं लेकिन आज आपको बताएंगे उनके जीवन का वो किस्सा जब मुश्किल में फंसने पर उनकी मदद देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी ने की थी.
बिग बी के करोड़ों फैंस हैं
अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी ना सिर्फ एक्टिव हैं बल्कि इंडस्ट्री में अपनी दूसरी पारी में भी अदाकारी के झंडे गाड़ रहे हैं. बिग बी के करोड़ों फैंस हैं और इस हर दिल अजीज सुपरस्टार ने बॉलीवुड को ना सिर्फ शानदार फिल्में दी हैं बल्कि वक्त-वक्त पर अपनी एक्टिंग से ट्रेंड भी बदले हैं.
गांधी परिवार का पुराना रिश्ता
दरअसल बच्चन परिवार और गांधी परिवार का पुराना रिश्ता रहा है. अमिताभ बच्चन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आंटी कहकर संबोधित करते थे. साथ ही राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन के बीच एक वक्त काफी गहरी दोस्ती हुआ करती थी.
यहां तक कि राजीव गांधी के ही कहने पर अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद से साल 1984 में लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल करने के बावजूद अमिताभ बच्चन ने निजी वजहों से बाद में राजनीति से तौबा कर ली थी.
राजीव और अमिताभ की बचपन से ही दोस्ती
कहा जाता है कि राजीव और अमिताभ की बचपन से ही दोस्ती रही है. राजीव गांधी विदेश से भी अमिताभ बच्चन को खत लिखा करते थे. साथ ही राजीव और सोनिया की शादी के वक्त अमिताभ बच्चन के परिवार ने अहम भूमिका निभाई थी. इन दोनों परिवार के संबंधों के कई दिलचस्प किस्से हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज आपको बताते हैं जब मुश्किल में फंसे अमिताभ ने राजीव को संदेश भिजवाया था और राजीव गांधी ने फौरन उनके लिए कपड़ों का इंतजाम किया था.
कहा जाता है कि राजीव और अमिताभ की बचपन से ही दोस्ती रही है. राजीव गांधी विदेश से भी अमिताभ बच्चन को खत लिखा करते थे. साथ ही राजीव और सोनिया की शादी के वक्त अमिताभ बच्चन के परिवार ने अहम भूमिका निभाई थी. इन दोनों परिवार के संबंधों के कई दिलचस्प किस्से हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज आपको बताते हैं जब मुश्किल में फंसे अमिताभ ने राजीव को संदेश भिजवाया था और राजीव गांधी ने फौरन उनके लिए कपड़ों का इंतजाम किया था.
कार्यक्रम से ठीक पहले जब अमिताभ ने अपना सामान चेक किया तो पता चला कि वो गलती से अपने भाई अजिताभ का सूट ले आए हैं जो उन्हें फिट ही नहीं हो रहा. इस परेशानी में फंसे अमिताभ ने राजीव गांधी से मदद मांगी. राजीव गांधी ने भी फौरन अमिताभ के लिए कुर्ता-पायजामा और शॉल की व्यवस्था की और इन्हीं कपड़ों को पहनकर अमिताभ अपने पिता के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां उनके पिता हरिवंश राय बच्चन को पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया.