मनोरंजनराष्ट्रीय

Aayush Sharma: हिमाचल में वर्षा प्रभावित लोगों के लिए आगे आए आयुष शर्मा

मैं हर तरह से मदद करने को तैयार

Updated Tue, 11 Jul 2023 07:55 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

Aayush Sharma

इस समय पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश कोहराम मचा रही है। पहाड़ों पर जहां यह छुट्टियों का समय लोगों के लिए मौज-मस्ती लेकर आता था, वहीं इन दिनों हो रही भारी बारिश वहां रहने वाले लोगों के साथ ही टूरिस्ट को भी डरा रही है। सभी नदियां उफान पर हैं और लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसे में राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी बारिश की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जहां कुछ दिन पहले कंगना रणौत ने लोगों को हिदायत दी थी, वहीं अब सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया। हिमाचल प्रदेश पिछले कुछ दिनों से बारिश से बेहाल है। भारी बारिश के कारण पिछले 48 घंटों में उत्तर भारतीय राज्य में 70 से अधिक लोगों की जान चली गई है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को अगले 24 घंटों के लिए हमाचल प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।हाल ही में आयुष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा, ‘लगातार पड़ रही बारिश ने हिमाचल प्रदेश में बहुत तबाही मचाई है, मैं प्रार्थना करता हूं कि हर कोई सुरक्षित हो। मैं लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि अगर किसी को सरकार से या किसी से भी कोई मदद की जरूरत है तो मुझसे संपर्क करने में जरा भी संकोच न करें, सुरक्षित रहें। जय हिमाचल।’

बता दें, आयुष पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सुखराम शर्मा और विधायक अनिल शर्मा के परिवार से आते हैं। आयुष शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, इस समय अभिनेता अपनी एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘रुस्लान’ के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो बॉलीवुड में उनकी चौथी फिल्म है। इस फिल्म में उनके साथ पूर्व मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2015, सुश्री मिश्रा नजर आएंगी। कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है। 

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button