राष्ट्रीयराज्य

Patna News: पालीगंज के ASP की गाड़ी की हुई सड़क दुर्घटना, साइकिल सवार की मौत, चार पुलिसकर्मी हुए घायल

Road Accident: मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र का है. सड़क दुर्घटना में घायल एएसपी सहित सभी को पटना एम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Updated: 24 Jun 2023 07:13 PM (IST)

पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके पालीगंज एएसपी आईपीएस अवधेश सरोज दीक्षित की गाड़ी सड़क दुर्घटना (Patna News) में क्षतिग्रस्त हो गई है. इस घटना एक की मौत भी हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित अपने पुलिसकर्मी के साथ गाड़ी से बिक्रम नौबतपुर नहर मार्ग होते हुए पटना जा रहे थे. इस दौरान अचानक साइकिल सवार बीच में आ गया, जिसको बचाने के क्रम में साइकिल सवार की गाड़ी से टक्कर हो गई. इससे वह सड़क किनारे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद बिक्रम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित सहित चारों पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में बिक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. हालांकि घटना में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के फरिदपुरा गांव निवासी विमलेश कुमार के रूप में हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर क्षेत्र में विवाद भी शुरू हो गया. वहीं, घायल में पहचान एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित और पुलिसकर्मी में बॉडीगार्ड सिपाही कौशल कुमार, विजय कुमार और चालक दीपक कुमार के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि पालीगंज के  एएसपी की गाड़ी और साइकिल सवार में टक्कर हुई, जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया. साथ ही पालीगंज के एएसपी सहित चार पुलिसकर्मी जख्मी हैं, जिनको बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है.

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button