राष्ट्रीयअंतराष्ट्रीयराज्य

इशतिा किशोर बनी यूपीएससी 2022 की ऑल इंडिया टॉपर

यूपीएससी सिविल सर्विस 2022 परीक्षा में इशिता किशोर (रोल नंबर 5809986) ने पूरे देश में पहला स्थान पाया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा पास की है. उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया है.

2022 परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर रहीं इशिता किशोर हमेशा से टॉपर रही हैं. एअर फोर्स बाल भारती स्कूल और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली से पढ़ीं. इशतिा ने बचपन में ही ठान लिया था कि वो आईएएस अफसर बनेंगी.

तीसरे प्रयास में पाई सफलता

इशतिा किशोर के पिता एअरफोर्स में अफसर हैं और पूरा परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता है. इशतिा ने साल 2014 में बाल भारती से 12वीं की पढ़ाई पूरी की इसके बाद 2017 में श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स से ग्रेजुएशन पूरा किया. क्कस्ष्ट परीक्षा में ये उनका तीसरा अटेंप्ट था.

पिता को देखकर बनाया लक्ष्य

इशिता आज रिजल्ट का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि वो ऑल इंडिया टॉपर बनेंगी. जैसे ही रिजल्ट आया तो उनका नाम हर तरफ छा गया. उन्होंने अपनी मां को ये बात बताई तो वो भी खुशी से झूमने लगीं. इशतिा ने बताया कि मैंने अपने पिता को हमेशा देश सेवा में तत्पर देखा है. इसलिए बचपन में ही मुझे पिता को देखकर ख्याल आ गया था कि मैं भी बड़ी होकर देश हित में ही कोई ऐसा जॉब करूंगी, पापा की तरह वतन की सेवा कर सकूं.

घर पर रहकर की पढ़ाई

इशतिा ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी के लिए घर से ही पढ़ाई की. उनके ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटकिल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन थे. तीसरा अटेंप्ट था तो क्या ऐसा महसूस हो रहा था कि इस बार आपका चांस है? इशतिा ने कहा कि इंटरव्यू के वक्त उम्मीद सभी एस्परिेंट्स रखते हैं. काफी मेहनत की थी तो मुझे ये तो यकीन था कि इस बार निकाल दूंगी.

आज जारी हुए रिजल्ट

सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा, 2022 का आयोजन 05 जून, 2022 को किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 11,35,697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,73,735 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. सितंबर, 2022 में आयोजित लिखित (मेन्स) परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कुल 13,090 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए थे. कुल 2,529 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई हुए थे. फाइनल रिजल्ट आज 23 मई को जारी हुए हैं.

UPSC CSE 2022 Toppers List

1 5809986 इशिता किशोर
2 1506175 गरिमा लोहिया
3 1019872 उमा हरति एन
4 0858695 स्मृति मिश्रा
5 0906457 मयूर हजारिका
6 2409491 गहना नव्या जेम्स
7 1802522 वसीम अहमद भट
8 0853004 अनिरुद्ध यादव
9 3517201 कनिका गोयल
10 0205139 राहुल श्रीवास्तव
11 3407299 परसंजीत कौर
12 6302509 अभिनव सिवाच
13 2623117 विदुषी सिंह
14 6310372 कृतिका गोयल
15 6802148 स्वाति शर्मा
16 6017293 शिशिर कुमार सिंह
17 0840388 अविनाश कुमार

18 0835555 सिद्धार्थ शुक्ला
19 0886301 लघिमा तिवाररी
20 7815000 अनुष्का शर्मा
21 6911938 शिवम यादव
22 5005936 जी वी एस पवनदत्ता
23 0878394 वैशाली
24 0860215 संदीप कुमार
25 0504073 सांखे कश्मीरा किशोर
26 0400900 गुंजिता अग्रवाल
27 0835608 यादव सूर्यभान अच्छेलाल
28 3528300 अंकिता पुवार
29 0826762 पौरुष सूद
30 5409668 प्रेक्षा अग्रवाल
31 0824362 प्रियांशा गर्ग
32 5902868 नितिन सिंह
33 0853450 तरुण पटनायक मदाल
34 2634092 अनुभव सिंह
35 0850467 अजमेरा संकेत कुमार
36 1913276 आर्या वी एम
37 2605780 चैतन्य अवस्थी
38 0844833 अनूप दास
39 5407096 गरिमा नरूला
40 8201151 श्री साई आश्रित शखमुरि
41 5800842 शुभम
42 0802775प्रनिता दास
43 6401503 अर्चिता गोयल
44 1521306 तुषार कुमार
45 0841168 नारायणी भाटिया
46 2636058 मनन अग्रवाल
47 0888259 गौरी प्रभात
48 1500993 आदित्य पाण्डेय
49 7815739 संस्कृति सोमानी
50 7108433 महेंद्र सिंह
51 6305922 स्पर्श यादव
52 0838606 प्रतीक्षा सिंह
53 1419572 मुद्रा गैरोला
54 1011834 ऋचा कुलकर्णी
55 0300491 एच एस भावना
56 2609091 अर्णव मिश्रा
57 5404288 अदिति वार्ष्णेय
58 8500599 दीक्षिता जोशी
59 1525581 अभिज्ञान मालवीय
60 1027590 मालिये श्री श्री प्रणव
61 0805151 तन्मय खन्ना
62 0866165 वैष्णवी पॉल
63 1911836 एस गौतम राज
64 0238282 अनिरुद्ध पाण्डेय
65 3513058 प्रांशु शर्मा
66 2638851 कृतिका मिश्रा
67 0711618 कस्तूरी पांडा
68 1528201 उत्कर्ष उज्ज्वल
69 0833172 एल अम्बिका जैन
70 3541664 आदित्य शर्मा
71 5906036 द्विज गोयल
72 0838637 मुस्कान डागर
73 0423837 पल्लवी मिश्रा
74 1122806 आयुषी जैन
75 5412851 चंद्रकांत बागोर
76 6626294 दभोल्कर वसंत प्रसाद
77 6308236 सुनील
78 1043646 उत्कर्ष कुमार
79 3537808 अंजली गर्ग
80 2637553 अनुजा त्रिवेदी
81 1909035 मालिनी एस
82 6501470 निर्मल कुमार
83 0855850 अरविंद हंग्लेम
84 1803012 नावीद अहसान भट
85 0888919 भारत जयप्रकाश मीणा
86 2107563 असद जुबेरी
87 0425416 अयान जैन
88 1701299 निधि
89 0852472 प्रिंस कुमार
90 6317777 नीतीश मौर्या
91 6810072 जतिन जैन
92 7813616 संचित शर्मा
93 0860978 प्रतीक सिंह
94 1023430 अवुला साईकृष्णा
95 0854801 दिव्यांशी सिंगला
96 7808746 सिमरन भारद्वाज
97 5904536 प्रशांत राज
98 0840918 मुस्कान खुराना
99 0807180 अंकित
100 1105423 भाविका तनवी

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

raipurdarshan

रायपुर दर्शन डिजिटल न्यूज़ चैनल का एक ऐसा माध्यम है जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां की सारी खबरे एक ही प्लेटफार्म में देखने मिलेंगी। हमारा उद्देश्य बदलते छत्तीसगढ़ ,नक्सलवाद का खात्मा करता छत्तीसगढ़ ,शिक्षा का अलख जगाता छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश दुनियां में सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर मुकाम पर दिखाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button