छत्तीसगढ़

पीएम आवास के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती बिहान की दीदियां….

रायपुर: बालोद जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के निर्माण में बिहान की दीदियां अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है, जिससे आवास निर्माण कार्य में अच्छी गति देखने को मिली है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में अब तक कुल 53 हजार 621 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए है जिसमें से 38 हजार 986 पूर्ण हो चुके है।

वर्ष 2024-25 में 18 हजार 245 आवास स्वीकृत किया गया, जिसमें से 07 हजार 733 पूर्ण हो चुके हैं। इन आवासों के समय-सीमा एवं गुणवत्ता युक्त निर्माण हेतु जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’बिहान’ के माध्यम से इन आवासों को अभिसरित किया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहान के माध्यम से स्व-सहायता समूहों को बैंक से सुलभ एवं किफायती दर पर ऋण प्राप्त होता है जिले में स्वीकृत आवासों में से 47 हजार 112 परिवार के सदस्य बिहान से जुड़े हैं।

आवास निर्माण हेतु शासन द्वारा निर्धारित अनुदान राशि (1.20 लाख 90 दिवस मनरेगा मजदुरी दिवस) प्राप्त होता है। साथ ही हितग्राहियों को आवास के बेहतर, सर्व सुविधायुक्त निर्माण हेतु हितग्राहियों को निरंतर प्रोत्साहित किया जाता है। इसके तहत बिहान द्वारा प्रदत्त सुलम ऋण को आवास हितग्राहियों तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अभी तक 03 हजार 572 आवास हितग्राहियों को 8.10 करोड़ ऋण बिहान के माध्यम से प्रदाय कराया गया है।

जिले में बडी संख्या में आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है इन क्षेत्रो में आवास निर्माण संबंधी मूलभुत आवश्यकताओं यथा सेंट्रिंग प्लेट, मिक्सचर मशीन, ईंट आदि की पूर्ति हेतु बिहान अंतर्गत गठित समुदाय आधारित संगठन एवं सदस्य सामने आई है। जिले के 258 समूह एवं सदस्यों द्वारा सेंट्रिंग प्लेट तथा मिक्सचर मशीन, क्रय कर आवास हितग्राहियों को रियायती दर पर उपलब्ध कराया गया है, जिससे एक ओर शासन के मंशानुरूप समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण आवास का निर्माण हो रहा है तो दुसरी ओर महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर भी मिल रहा है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत जननी महिला संकुल संगठन दुधली के द्वारा सेंट्रिंग प्लेट का कार्य किया जा रहा है। संकुल अध्यक्ष श्रीमती फगनी कोमरे ने बताया कि हमारे संकुल द्वारा सेंट्रिंग प्लेट रियायती दर में उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे संकुल का आय बढ़ रही है और समूह से जुडी हमारी दीदियों को रियायती दर में सामग्री भी उपलब्ध करायी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम सिरपुर, बगईकोन्हा के श्रीमती दुलसिया बाई, संगवारी स्व-सहायता समूह जिनका आवास स्वीकृत हुआ है।

जिन्हें आवास निर्माण हेतु शासन की स्वीकृति राशि के अतिरिक्त हमारे संकुल द्वारा 60000 बैंक एवं सीआईएफ राशि ऋण के रूप में उपलब्ध कराया गया। बाजार मूल्य से कम दाम में ईंट एवं ढलाई हेतु रियायती दर में सेंट्रिंग सामान उपलब्ध कराया गया, जिससे दीदी की आवास निर्माण में व्यय लागत कम हुआ तथा सुगमता से निर्माण सामग्री की पहुँच से दीदी को कम समय में अपने आवास को पूर्ण करने में आसानी हुई। जननी महिला संकुल संगठन द्वारा अब तक 11 आवास हितग्राही को सेंट्रिंग सामान उपलब्ध कराया गया जिससे 72200 रूपये आय अर्जित किया जा चुका है।

संकुल के दीदियों के द्वारा ईट निर्माण कार्य से अब तक 15 हितग्राहियो को घर एवं शौचालय निर्माण हेतु ईट उपलब्ध कराया जा चुका है और 108000 रूपये आमदानी प्राप्त हुई है। वे ईट निर्माण कर स्वावलंबी बने है। जिला पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणों के आवास का गुणवत्तापूर्ण तथा समय-सीमा में निर्माण तथा बिहान के दीदियों को स्व-रोजगार से जोड़ने के अभिसरण मॉडल के अंतर्गत शासन के मंशानुरूप जिले में कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 258 स्व-सहायता समूह, सामूदायिक संगठन द्वारा सेंट्रिंग प्लेट तथा मिक्सचर मशीन, ईंट निर्माण आदि कार्यों से 46.50 लाख के आय अर्जित किया गया है।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button