छत्तीसगढ़

 बाघ ने किया मवेशी का शिकार-तालाब से निकला मगरमच्छ

कोरबा, कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान और चैतमा के जंगल के बीच विचरण कर रहे बाघ के देखे जाए से स्थानीय लोगो में दहशत व्याप्त है।
कटघोरा वनमंडल द्वारा ग्रामीणों को सतर्क करने के साथ ही बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा हैं की विगत रात्रि पहर में इस बाघ ने जंगल के भीतर किसी क्षेत्र में एक मवेशी का शिकार किया जिसकी तस्वीर वन विभाग के कैमरे में कैद हुई है। इस बाघ की चहलकदमी मरवाही, पसान, पाली, चैतमा वन परिक्षेत्र के बीच बस्ती और रतखंडी ग्राम के आसपास रही हैं। बताया जा रहा हैं की रात्रि में इसने एक मवेशी का शिकार भी किया है।
मरवाही वन परिक्षेत्र से कटघोरा वनमंडल के बीच लगातार चहलकदमी कर रहा है और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी अपुष्ट तौर पर सामने आया है।
दूसरी तरफ शनिवार रात्रि लगभग 9 बजे ग्राम शिवपुर में तालाब से निकलकर सड़क के किनारे आ गए मगरमच्छ को ग्रामवासियों के द्वारा पकड़ा गया। उक्त मगरमच्छ को बांधकर रखा गया ताकि भागने न पाए। इस मगरमच्छ को सुबह 10 बजे वन विभाग की टीम को सौंपा गया। उसे वन कर्मियों के द्वारा रेस्क्यू कर खारंग जलाशय खूंटाघाट रतनपुर में सुरक्षित छोड़ा गया।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button