मध्य प्रदेश

मोहन सरकार ने हवाई यात्रा पर खर्च किए 32.85 करोड़

भोपाल। मप्र की मोहन सरकार के गठन के बाद से अब तक 32 करोड़ 85 लाख रुपए से अधिक की रकम मुख्यमंत्री-मंत्री और अधिकारियों की हवाई यात्रा पर खर्च हुई हैं। इन यात्राओं में औसत सवा नौ लाख रुपए प्रतिदिन खर्च हुए हैं और एक दिन में दो यात्रा हुई हैं। सरकार ने विधानसभा में बताया है कि सीएम, मंत्रियों व अफसरों ने 666 यात्रा विमान और हेलिकाप्टर से की हैं।3 दिसम्बर 2023 को नई विधानसभा के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के मोहन सरकार के कार्यकाल में की गई हवाई यात्राओं को लेकर विधानसभा में सवाल विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया, इसमें एक साल के अंतराल में निजी और सरकारी विमान यात्राओं का ब्यौरा मांंगा गया था। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने विधानसभा के माध्यम से सरकार से जानकारी मांगी थी कि 1 दिसंबर 2023 से अब तक की अवधि में प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और राज्य के अधिकारियों द्वारा कुल कितनी हवाई यात्राएं की गई हैं, इन पर कितना खर्च हुआ है। विधायक ने यह भी पूछा कि कितनी हवाई यात्राएं सरकारी विमान और हेलिकाप्टर से तथा कितनी निजी विमान या हेलिकाप्टर से की गई हैं। इसके बदले कंपनियों को कितना भुगतान किया गया हैं। विधायक ने यह भी पूछा था कि कितनी विमान यात्राएं निजी और कितनी सरकारी तौर पर की गई हैं।

सरकार ने यह दिया जवाब
इसके लिखित जवाब में मुख्यमंत्री और विमानन विभाग के मंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि कुल 666 हवाई यात्राएं इस अवधि में की गई हैं। इन यात्राओं पर 32 करोड़ 85 लाख 2 हजार 90 रुपए खर्च किए गए हैं। शासकीय विमान और हेलकॉटर से कुल 238 यात्राएं की गई हैं जबकि निजी विमान और हेलिकाप्टर से कुल 428 यात्रा की गई हैं। यह सभी यात्राएं शासकीय प्रयोजन से की गई हैं।

इन कंपनी के विमान का उपयोग हुआ
एरो एयरक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड 395:16 घंटे की उड़ान भरी जिस पर कम्पनी को 16 करोड़ 32 लाख 57 हजार 260 रुपए का पेमेंट किया गया। जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने 4:20 घंटे की उड़ान भरी जिस पर 13 लाख 71 हजार 570 रुपए का भुगतान हुआ। सारथी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड को 122:20 घंटे सरकारी काम के लिए उड़ान भरने पर 4 करोड़ 21 लाख 46 हजार 159 रुपए पेमेंट किया गया हैं। यूनिवर्सल एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड को 219:10 घंटे उड़ान के बदले सरकार ने 11 करोड़ 75 लाख 76 हजार 879 रुपए दिए हैं। विंड बोर्न प्राइवेट लिमिटेड को 16:22 घंटे उड़ान के बदले सरकार ने 41 लाख 50 हजार 42 रुपए दिया है।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button