खेल

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने राहुल द्रविड़ का नाम लेकर की गलती, बाद में मांगी माफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो मैच हो चुके हैं. पर्थ में पहले मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी जबकि एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच को कंगारू टीम ने अपने नाम कर लिया. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब दोनों टीमें सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से 14 दिसंबर से मैदान पर उतरेगी. शनिवार से BGT के तीसरे टेस्ट की शुरुआत होगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर बड़ी गलती कर बैठे. इसके बाद उन्होंने KL से माफी भी मांगी. आइए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है ?

हेडन ने KL राहुल की जगह लिया राहुल द्रविड़ का नाम

एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद भारत के पूर्व बैटर सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन भारत की हार का विश्लेषण कर रहे थे. गावस्कर ने अगले टेस्ट में रोहित शर्मा के ओपनिंग में उतरने की वकालत की. बता दें कि एडिलेड में राहुल ने ओपनिंग की थी और वे फ्लॉप रहे थे. जबकि रोहित शर्मा नंबर 6 पर उतरे थे लेकिन वे भी फ्लॉप रहे. गावस्कर ने रोहित को ही ओपनिंग में खेलने और राहुल को मिडिल ऑर्डर में उतरने की सलाह दी. हालांकि मैथ्यू हेडन गावस्कर की इस बात से सहमत नहीं थे. उन्होंने राहुल के ओपनिंग में बने रहने का समर्थन किया. लेकिन वे उनका नाम लेने में बड़ी गलती कर बैठे.

बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट में रोहित शर्मा अपने बच्चे के जन्म के चलते मौजूद नहीं थे. तब राहुल ने ओपनिंग करते हुए अच्छी बल्लेबजी की थी. रोहित दूसरे टेस्ट से टीम से जुड़े थे. लेकिन तब भी राहुल ने ही ओपनिंग की. हेडन ने राहुल को लेकर कहा कि, वे उन्हें ओपनिंग में ही देखना चाहते हैं. लेकिन वे गलती से राहुल द्रविड़ का नाम ले बैठे. उन्होंने कहा कि, ‘मैं थोड़ा और जिद्दी हो जाऊंगा. मैं इस लेवल पर बदलाव नहीं करूंगा. मुझे पता है कि आप टॉप थ्री में बेहतर रिजल्ट चाहेंगे. लेकिन मैंने पर्थ में जो देखा, तकनीकी रूप से, राहुल द्रविड़ वहीं हैं.’

गावस्कर ने पकड़ी गलती, हेडन ने KL से मांगी माफी

सुनील गावस्कर ने तुरंत ही हेडन की गलती पकड़ ली. मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि, ‘मुझे अच्छा लगेगा अगर यह राहुल द्रविड़ होता, जैसा कि आपने कहा, लेकिन यह केएल राहुल है’. इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने राहुल से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि, ‘माफ करना… केएल राहुल. मैं माफी चाहता हूं. मैं उस समय के बारे में सोच रहा हूं जब उन्होंने (राहुल द्रविड़) एडिलेड में अपना दबदबा बनाया था और 2003-04 की सीरीज में हमें (ऑस्ट्रेलिया) हरा दिया था. वह एक बुरा सपना है जिसे मैं अभी भी जी रहा हूं.’

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button