छत्तीसगढ़

छठ पूजा पर ट्वीनसिटी में अस्ताचलगामी सूर्य को अद्र्ध देने नगर के तालाबों में पहुंचे उत्तर भारत के लाखों लोग

भिलाई । उत्तर भारत के लोगों का प्रमुख त्यौहार छठ पूजा के तीसरे दिन शाम को ट्वीनसिटी के लाखों लोग सर पर पूजा की टोकरी लेकर सेक्टर दो, सेक्टर 7, छावनी,केम्प 1, केम्प 2, बैकुंठधाम, हाउसिंगबोर्ड कुरूद, कोहका सभी नगर के सभी तालाबों में पहुंचे और महिलाएं तालाबों में उतरकर अस्ताचलगामी सूर्य को अद्र्ध दिये और अपने संतानों की दीर्घायु होने व हर दुख बला से सुरक्षा की कमाना छठी मैय्या से की। लोक आस्था का पर्व छठ महापर्व में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में छठ पर्व को लेकर उत्साह दिखा। छठ पर्व के चौथे दिन शुक्रवार को उगते सूर्य को अघ्र्य महिलाएं व्रत का परायन करेंगी।  
छठ पूजा को देखते हुए भिलाई निगम प्रशासन द्वारा पूर्व से ही तैयारियां की गई थी। शहर के प्रमुख तालाबों की सफाई कराई गई ताकि पूजा के दिन किसी प्रकार का विघ्न न पड़े। गुरुवार को दोपहर बाद से ही लोगों का छठ घाटों पर पहुंचने के सिलसिला शुरू हो गया। व्रतियों ने घाट पर पहुंचकर वेदी पर छठ मैय्या की पूजा की। इसके बाद तालाब में खड़े होकर डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया। होई न नारियल-कैरवा घोउदवा नदिया किनार, सुनिहा अरज छठी मईया, बढ़े कुल परिवार, लोक गीतों के साथ अस्त होते सूर्य देव को अघ्र्य देने इक_े हुए लोग घाटों पर पूजा के समय छठ के पारंपरिक गीतों को गाते रहे। पूजा के बाद घरों में गन्ने से मंडप सजाकर कोसी भरी गई।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय की आराधना
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने गुरुवार को सेक्टर -2 छठ तालाब पहुंचकर अस्त होते सूर्य को अघ्र्य देकर पूजा- अर्चना की। उन्होंने छठ मइया की पूजा- अर्चना कर भिलाईवासियों और प्रदेश की खुशहाली एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने लोगों से भेंट करते हुए उनका हालचाल जाना और लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सूर्य देव विपुल ऊर्जा के स्रोत हैं। छठ एकमात्र पर्व है जहां हम अस्त होते सूर्य को अघ्र्य देते हैं, नई सुबह और नई उम्मीद के साथ हमारे जीवन में सकारात्मकता का संचार हो। इस सकारात्मकता के साथ सूर्य देव हमें सदैव आगे बढ़ते रहने की ऊर्जा प्रदान करते हैं।

छठ के लिए तालबों पर की आकर्षक सजावट
छठ पर्व के लिए ट्विनसिटी के प्रमुख तालाबों में आकर्षक सजावट की गई। इस बार बैकुंठधाम का तालाब भी काफी आकर्षक लगा। कई वर्षों बाद बैकुंठधाम के लोगों को सुविधायुक्त तालाब में अघ्र्य देने का मौका मिला। इसके अलावा भेलवा तालाब कोहका, शीतला तालाब सुपेला, रामनगर केंप-1, हिन्द नगर रिसाली, वार्ड-44 मरोदा शीतला तालाब, घासीदास नगर तालाब, सूर्य कुंड तालाब हाउसिंग बोर्ड, दर्री तालाब कुरूद, आमदी नगर हुडको, सेक्टर-2, सेक्टर-07, खुर्सीपार, दरी तालाब छावनी, बापू नगर, लक्ष्मण नगर, शीतला तालाब सुपेला और रामनगर तालाब, नेहरू नगर भेलवा तालाब, दुर्ग में दीपक नगर तालाब, शक्तिनगर, ठगडा बांध, शिवनाथ नदी तट, कातुलबोर्ड तालाब आदि को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button