छत्तीसगढ़

राज्यपाल रमेन डेका का खैरागढ़ प्रवास, चंदैनी गांव में ग्रामीणों ने किया पारंपरिक स्वागत….

रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान आज विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम चंदैनी पहुंचे। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से उनका आत्मीय स्वागत किया।

स्व-सहायता समूहों की सराहना

राज्यपाल ने सबसे पहले विभिन्न विभागों एवं महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हस्तनिर्मित उत्पाद, खाद्य सामग्री, परिधान और ग्रामीण उद्यमिता के मॉडल देखे और उनकी प्रशंसा की। राज्यपाल ने समूहों की महिलाओं से आत्मीय संवाद किया और उनकी आजीविका गतिविधियों, आय-वृद्धि तथा स्वावलंबन से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।

ग्राम चंदैनी में स्व-सहायता समूहों एवं हितग्राहियों से की भेंट

इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्व-सहायता समूहों को कचरा संग्रहण हेतु गार्बेज रिक्शा प्रदान किए गए। राज्यपाल ने कहा कि “स्व-सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी हैं और शासन द्वारा इन समूहों को सतत सहयोग प्रदान किया जा रहा है।”

राज्यपाल ने महिला समूहों को स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देने की सलाह देते हुए कहा कि लोग जंक फूड का उपयोग कम करें और पारंपरिक व्यंजन अपनाएं। कार्यक्रम में ई-रिक्शा प्राप्त करने वाली दीदियों व ड्रोन चलाने वाली बहनों को भी राजभवन में सम्मानित करने की बात कही।

राज्यपाल ने विभिन्न केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं के हितग्राहियों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, महतारी वंदन योजना, लखपति दीदी, प्रधानमंत्री व्यय वंदन योजना, स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों तथा अग्निवीर योजना में चयनित युवाओं ने राज्यपाल से अपने अनुभव साझा किए।

ग्राम चंदैनी में स्व-सहायता समूहों एवं हितग्राहियों से की भेंट

राज्यपाल ने कहा कि शासन की मंशा है कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर नियमित शिविर एवं निरीक्षण आयोजित किए जाएं ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया। राज्यपाल ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जलवायु अनुकूल है, यही कारण है कि शहरों से लोग गांवों की ओर रुख कर रहे हैं।

उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि “मां के नाम एक पेड़” अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाकर गांव को हराभरा बनाने में योगदान दें।

ग्राम चंदैनी में स्व-सहायता समूहों एवं हितग्राहियों से की भेंट

इस अवसर पर राज्यपाल की उप सचिव सुश्री निधि साहू, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button