सेवा सहकारी समिति कुसुमकसा में यूरिया तथा एस.एस.पी. उर्वरक का किसानों द्वारा किया जा रहा है लगातार उठाव…

रायपुर: सेवा सहकारी समिति कुसुमकसा जिला बालोद में यूरिया तथा एस.एस.पी. उर्वरक का किसानों द्वारा लगातार उठाव किया जा रहा है। उप संचालक कृषि ने बताया कि विगत दिनों कुसुमकसा के किसानों ने सहकारी समिति में यूरिया का पर्याप्त भण्डारण नहीं होने की शिकायत जिला विपणन अधिकारी से की थी।
जहां जिला विपणन अधिकारी द्वारा किसानों से चर्चा कर उन्हें समिति में पर्याप्त यूरिया, एसएसपी उर्वरक के भण्डारण का आश्वासन दिया गया था। आज 29 जुलाई की स्थिति में सेवा सहकारी समिति, कुसुमकसा में पर्याप्त मात्रा में यूरिया 126 मी.टन, एस.एस. पी. 40.55 मी.टन तथा एम.ओ.पी. 25.85 मी.टन उर्वरक उपलब्ध है। कृषकों द्वारा इन उर्वरकों का लगातार उठाव किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला बालोद में खरीफ वर्ष 2025 हेतु उर्वरकों का सहकारी क्षेत्र में 57821 मी.टन का लक्ष्य है, जिसके विरूद्ध 38761 मी.टन. का भण्डारण तथा 35504 मी.टन का उठाव किया जा चुका है। इसी तरह निजी क्षेत्र में 19486 मी.टन का लक्ष्य था, जिसके विरूद्ध 15735 मी.टन का भण्डारण किया जा चुका है एवं 14596 मी.टन का उठाव किया जा चुका है। वर्तमान स्थिति में सहकारी क्षेत्र में 3257 मी.टन तथा निजी में 1138 मी. टन उर्वरक उपलब्ध है। जिले में इस तरह लगातार उर्वरक भण्डारण एवं वितरण का कार्य जारी है।