पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलोच लिबरेशन आर्मी ने 182 यात्रियों को बनाया बंधक

नई दिल्ली। पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी नाम के आतंकी संगठन ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। ट्रेन में सवार 182 यात्रियों को बंधक बनाते हुए बलोच आर्मी ने धमकी दी है कि अगर किसी भी प्रकार की सैन्य कार्रवाई की गई तो वो पूरी ट्रेन को उड़ा देंगे।
आतंकियों ने पाकिस्तान के बोलन में जफर एक्सप्रेस को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं ट्रेन में सवार यात्रियों को आतंकियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने मोर्चा संभाल लिया है जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी में पाक सेना के 6 जवानों की मौत हो गई है।
ट्रेन में सवार बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लोग भी शामिल हैं। यह सभी लोग छुट्टी पर पाकिस्तान के कब्जे वाले पंजाब जा रहे थे।
बलोच आर्मी के प्रवक्ता जियंद बलूच ने ट्रेन हाईजैक की जिम्मेदारी लेते कहा कि हमने पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। अगर कोई सैन्य कार्रवाई हुई तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और बंधकों की मौत की जिम्मेदार पाकिस्तानी सेना होगी। यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी।
आतंकियों ने पहले रेलवे ट्रैक को विस्फोट करके उड़ा दिया इसके बाद जब ट्रेन रुकी तो आसानी से उसे हाईजैक कर लिया और उसमें सवार यात्रियों को बंधक बना लिया। संभवत: आतंकियों को इस बात की जानकारी भी पहले से ही थी कि इस ट्रेन में पाकिस्तानी सेना, पुलिस और आईएसआई के लोग यात्रा कर रहे हैं।
उधर जानकारी यह भी मिली है कि ट्रेन को आतंकियों के कब्जे से छुड़ाने और यात्रियों को बंधनमुक्त कराने के लिए पाकिस्तान ने अपनी एयरफोर्स को भी एक्टिव कर दिया है। पाकिस्तानी एयरफोर्स के द्वारा आतंकियों पर एयरस्ट्राइक की बात भी सामने आई है।