मनोरंजन

ऑस्कर नामांकित फिल्म ‘अनुजा’ की ओटीटी रिलीज डेट से उठा परदा

प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स में नामांकित फिल्म 'अनुजा' का फैंस बेसब्री से ओटीटी पर इंतजार कर रहे हैं। उनका इंतजार अब पूरा हो रहा है। फिल्म की रिलीज डेट से परदा उठ गया है। यह फिल्म फरवरी में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी। ठिकाना होगा नेटफ्लिक्स। 

इस तारीख से होगी स्ट्रीम
फिल्म 'अनुजा' ने ऑस्कर 2025 के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का नामांकन हासिल किया है। यह फिल्म शिक्षा और बाल श्रम पर आधारित है। ओटीटी पर यह फिल्म 05 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 'अनुजा'  एक 9 साल की बच्ची की कहानी है, जो दिल्ली की झुग्गियों में रहती है।

दुनियाभर के दर्शकों के बीच पहुंचेगी फिल्म
इस फिल्म को सुचित्रा मट्टई ने प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा मिंडी कलिंग और अकादमी पुरस्कार विजेता गुनीत मोंगा भी शामिल हैं। ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फिल्म 'अनुजा' से प्रियंका चोपड़ा बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी हैं। 5 फरवरी, 2025 से इस दिल छू लेने वाली कहानी पर आधारित फिल्म दुनियाभर के दर्शकों के बीच पहुंचेगी। यह 190 देशों में स्ट्रीम होगी।
 
ट्रेलर में दिखी मार्मिक कहानी
फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है। इसमें 9 वर्षीय अनुजा और उसकी 17 साल की बहन पलक को दिखाया गया है, जो एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती हैं। अनुजा को बोर्डिंग स्कूल जाने का मौका मिलता है। मगर, अनुजा का मासूम सवाल है कि बोर्डिंग स्कूल क्या होता है? बहन बताती है, 'बोर्डिंग स्कूल वह जगह होती है, जहां सारी स्मार्ट लड़कियां पढ़ने जाती हैं'। दोनों बहनों के सामने चुनौती आती हैं। फिल्म की रिलीज पर मिंडी कलिंग ने खुशी जताते हुए कहा है, 'फिल्म का नेटफ्लिक्स पर आना एक सपना सच होने जैसा है।'

दिल्ली में हुई फिल्म की शूटिंग
ऑस्कर अवॉर्ड (97वें एकेडमी अवॉर्ड्स) के नॉमिनेशन में 'अनुजा' पांच बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। फिल्म को एडम जे. ग्रेव्स ने लिखा और निर्देशित किया है। शॉर्ट फिल्म में सजदा पठान, अनन्या शानबाग और नागेश भोंसले ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म 'अनुजा' में सजदा पठान ने बाल मजदूरी करने वाली लड़की का रोल किया है। यह बच्ची असल जिंदगी में अनाथ है। सलाम बालक ट्रस्ट में रहने वाली इस लड़की को फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया। सजदा पहले भी एक फिल्म 'ब्रेड' में काम कर चुकी है। इस शॉर्ट फिल्म को दिल्ली में शूट किया गया है। 

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button