राज्य

पटना में ट्रैफिक पर 24 घंटे का ब्रेक, नौबतपुर से एम्स तक मार्ग बंद

पटना: पटना के नौबतपुर से एम्स, पटना, फुलवारीशरीफ ब्रेकर होकर जीरो माइल तक आने वाले रास्ते में बुधवार की रात से 24 घंटे तक नो एंट्री रहेगी। ट्रकों का इस रास्ते से दिन और रात दोनों समय परिचालन नहीं होगा। ये वाहन नौबतपुर सिक्स लेन से बिहटा सरमेरा रोड होकर बेलदारीचक से गोपालपुर के रास्ते जीरो माइल तक पहुंचेंगे और वहां से गांधी सेतु जाएंगे। वर्तमान में गांधी सेतु से 1000 ट्रक रोज पार कर रहे हैं। इसे घटाकर तीन सौ पर लाने का लक्ष्य लिया गया है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि दो दिनों से जीरो माइल, गांधी सेतु और एम्स से फुलवारीशरीफ तक भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण और बैठक की थी।

बालू लदे वाहन की वजह से जाम लगता था
इसमें यह बात सामने आई कि बिहटा चौक पर बालू लदे वाहन की वजह से जाम लगता था। इन्हें गांधी सेतु से भेजने के लिए नौबतपुर सिक्स लेन से बिहटा सरमेरा रोड होकर बेलदारीचक गौरीचक थाना, गोपालपुर से जीरो माइल का रास्ता उपयोग करने को कहा गया था। लेकिन, नो एंट्री का समय समाप्त होने के बाद नौबतपुर से एम्स, फुलवारीशरीफ से जीरो माइल जाने के लिए शहर में प्रवेश कर जाते थे।

सुबह 6 बजे नो एंट्री लगते ही बेतरतीब ढंग से सड़कों पर खड़े हो जाते, जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हो रही थी। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। उन ट्रकों को निकालने के बाद बुधवार की रात से 24 घंटे तक नौबतपुर से एम्स, फुलवारीशरीफ से जीरो माइल से गांधी सेतु जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

हाजीपुर में फिर लगा महाजाम
हाजीपुर और उत्तर बिहार के लोगों को मंगलवार को फिर एक बार पुराने दिनों की याद ताजा हो गई। महात्मा गांधी सेतु और इसके कारण जेपी सेतु पर भीषण जाम के कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 भी प्रभावित रहा। हाजीपुर से गांधी सेतु जाने वाले मार्ग में भीषण जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम का आलम ऐसा रहा कि कई लोग वाहनों को छोड़ पैदल ही चल पड़े।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button