राज्य

रांची के सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में खाने में मिला मरा चूहा, छात्रों ने खाने की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

रांची: रांची में स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब छात्रों के रात के डिनर के खाने में मरा हुआ चूहा मिला. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित छात्रों ने मेस में तालाबंदी कर दी. साथ ही साथ कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि 27 जनवरी की रात उन्हें जो खाना परोसा गया था उसमें चूहा का मरा हुआ बच्चा मिला है. उस खाने को खाने के कारण कॉलेज के कई छात्र बीमार पड़ गए. जिसमें से कुछ छात्रों को अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा. इससे अन्य छात्रों में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित होकर जमकर नारेबाजी की और रातभर धरने पर बैठे रहें. व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एडमिन ब्लॉक के सामने जर्नलिज्म और अन्य विभाग के कई छात्र धरना प्रदर्शन किया.

छात्रों की बिगड़ी तबीयत
वहीं पूरी घटना के बारे में छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में रह रहे छात्रों से खाने के लिए हर माह 2600 रुपए लिए जाते हैं. इसके बावजूद उन्हें ढंग का खाना नहीं दिया जाता है. हद तो तब हो गई जब 27 जनवरी की रात उन्हें डिनर में आलू सोयाबीन की सब्जी परोसी जा रही थी. उस खाने में ही मरे हुए चूहे का बच्चा मिल गया. खाना खाने के बाद कई छात्र बीमार पड़ गए. छात्रों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी. इसी वजह से आक्रोशित छात्रों ने मेस में भी ताला जड़ दिया. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में करीब 400 छात्र रहते हैं. वहीं गर्ल्स हॉस्टल में भी सैकड़ों की संख्या में छात्राएं रहती हैं.

मैनेजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों के हंगामा की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. हालांकि छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्रों ने कहा कि जब हम लोगों के द्वारा पैसे दिए जाते हैं तो इसके बावजूद इस प्रकार का घटिया खाना क्यों दिया जाता है. इसके लिए मैनेजमेंट दोषियों पर कार्रवाई करें. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज के गार्ड के द्वारा भी उन लोगों के साथ बदसलूकी की गई है.

खाने में निकला था मरा हुआ चूहा
उन लोगों के साथ धक्का मुक्की की गई तो वो लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने हक के लिए आवाज उठा रहे थे. क्योंकि खाने का उन लोगों के द्वारा पैसा दिया जाता है और खाने में अक्सर आनियमितता सामने आती हैं. अब तो हद हो गई है कि खाने में मरा हुआ चूहा का बच्चा निकला है. फिलहाल इस मामले को लेकर कालेज प्रबंधन और छात्रों के बीच गतिरोध जारी है. हालांकि कॉलेज प्रबंधन छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है. हालांकि छात्रों का कहना है कि अक्सर मेस के खाने में कभी कीड़ा मिलता है तो कभी चूहा मिलता है.

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button