मनोरंजन

सैफ अली खान हमले का आरोपी शहजाद गिरफ्तार, चौंकाने वाला खुलासा कोर्ट में

Saif Ali Khan: 16 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद आखिरकार मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 30 साल के आरोपी से पुलिस ने पहले कुछ पूछताछ की और कोर्ट में पेश कर दिया. अदालत में सुनवाई के दौरान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ. शहजाद को मुंबई के सुबह बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच और साक्ष्य जुटाने के लिए आरोपी की हिरासत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.

डिप्टी सीएम अजित पवार का बयान
इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है. डिप्टी सीएम अजित पवार पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सैफ पर हमले के बाद विपक्षी नेता कह रहे हैं कि मुंबई की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, ऐसा नहीं है. हकीकत ये है कि आरोपी बांग्लादेश से आया था. पहले कोलकाता गया फिर वहां से मुंबई पहुंचा. उसे नहीं मालूम था कि वो किसी फिल्म स्टार के घर में घुस गया है. वो तो डकैती के इरादे से वहां गया था. मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील दिनेश प्रजापति ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की पुलिस कस्टडी मांगी जबकि इस केस में पुलिस हिरासत के लिए दिए गए आधार पर्याप्त नहीं थे. हमने अपने मुअक्किल आरोपी के बचाव में कहा, 'आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने ऐसा कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया है जिससे ये साबित होता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है.'

बांग्लादेशी नागरिक होने के दावे को किया खारिज
आरोपी के वकील संदीप शेखाने ने कहा, '5 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की गई है. कोर्ट ने पुलिस को 5 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है. उन्होंने कहा कि वो 6 महीने पहले यहां आया था, ये गलत बयान है. उसे यहां रहते हुए 7 साल से ज्यादा समय हो गया है. उसका परिवार मुंबई में है. ऐसे में पुलिस का दावा यह 43A का स्पष्ट उल्लंघन है. इस केस में सही जांच नहीं की गई है.' आरोपी के अधिवक्ता संदीप शेखाने ने ये भी कहा, 'पहली बात ये है कि खुद सैफ अली खान ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया या किसी से कोई शिकायत नहीं की है, जिससे ये लगे कि उन्हें किसी राज्य, बांग्लादेश या किसी अन्य देश से खतरा हो. उनके खिलाफ कोई अंतरराष्ट्रीय मामला नहीं है. उन्होंने मामले का एंगल सिर्फ इसलिए बदला क्योंकि वह बांग्लादेशी है. हां पहले वो बांग्लादेश में था, लेकिन कई सालों से यहां रह रहा है. पुलिस ने कहा कि वो 6 महीने से यहां रह रहा है, ये सच नहीं है, उसकी फैमिली मुंबई में है'.

पहले जा चुका था सैफ के घर?
आपको बताते चलें कि सैफ अली खान के हमलावर को जब ठाणे से गिरफ्तार किया गया तो उस समय वो झाड़ियों में छिपा था. हमलावर ने अपना जुर्म कबूला लिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ पर हमले का आरोपी शहजाद हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. वो सैफ और करीना के घर पहले भी जा चुका था. हमले की रात वो सैफ के घर कैसे घुसा और उसने सैफ पर क्यों चाकू से वार किया? इसे लेकर फिलहाल लूट और डकैती का एंगल बताया गया है.

15-16 की दरमियानी रात को क्या हुआ?
पुलिस के मुताबिक आरोपी 15 जनवरी देर रात चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में घुसा था. अधिकारी ने बताया, घटना के बाद आरोपी 16 जनवरी को सुबह 7 बजे तक बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोता रहा. फिर वो ट्रेन से वर्ली (मध्य मुंबई में) पहुंचा. मुंबई पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी सीढ़ियों से 7वीं-8वीं मंजिल तक गया, फिर डक्ट में घुसा और एक पाइप के सहारे 12वें फ्लोर पर चढ़ा,फिर बाथरूम की खिड़की के जरिये सैफ के फ्लैट में घुसा. फिर वो बाथरूम से बाहर आया, जहां उसे सैफ के स्टाफ ने देख लिया, जिसके बाद अफसोसजनक घटनाओं का सिलसिला शुरू हुआ.

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button