मनोरंजन

Bigg Boss 18: घर से बाहर आते ही Sara Arfeen Khan ने किया खुलासा, कहा- इस कंटेस्टेंट ने बिगाड़ी मेरी इमेज

Bigg Boss 18: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। इस साल के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में सारा आरीफ खान एलिमिनेट हो गईं। दर्शकों से मिली कम वोटों के कारण सारा को फिनाले के करीब आकर शो से बाहर निकलना पड़ा। बिग बॉस हाउस में सारा के झगड़े घर के ज्यादातर सदस्यों के साथ हुए। अब बिग बॉस 18 से निकलने के बाद उन्होंने खुलासा किया है कि शो के अंदर उनकी खराब छवि एक कंटेस्टेंट की वजह से दिखी है।

सलमान खान के शो में इस सीजन सबसे ज्यादा झगड़े सारा खान के ही हुए हैं। सारा खान का एक परिचय यह भी है कि वह टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने एक्टिंग करियर में कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है। बिग बॉस 18 में उन्होंने अपने पति अरफीन खान के साथ एंट्री की थी, लेकिन अरफीन शो में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए थे।

बिग बॉस से बाहर आते ही सारा ने किए खुलासे
सारा अरफीन खान ने बिग बॉस के घर से बाहर आते ही कई बड़े खुलासे किए हैं। जियो सिनेमा पर उनके एक खास इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें उन्होंने बिग बॉस विनर से लेकर घर के अंदर उनकी खराब इमेज के लिए जिम्मेदार कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा भी किया है। 

इस कंटेस्टेंट की वजह से सारा की बनी खराब इमेज
सारा अरफीन खान ने बताया कि बिग बॉस हाउस के अंदर उनकी खराब साइड कशिश कपूर के कारण बाहर आई। लव एंगल वाले मुद्दे को उन्होंने नॉमिनेशन में उठाया, लेकिन कशिश ने पहले उनसे इस बारे में बात की थी। इसके बाद उस पूरी घटना को उठाने का दोष सारा के ऊपर लग गया। कशिश ने उस बात को साफ नहीं किया और करणवीर ने भी उन्हें ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।
बीबी हाउस के अंदर सारा खान के सबसे ज्यादा झगड़े हुए। हाल ही में करणवीर मेहरा के साथ उनकी लड़ाई हुई थी। जिसमें देखने को मिला कि करण के हाथ पकड़ने के बाद वह नीचे गिर गई थीं। सारा ने बताया है कि उन्हें सबसे ज्यादा करणवीर मेहरा से चिढ़ती हैं। उनका कहना है कि करण बाहर से जैसे दिखते हैं, वो वैसे इंसान बिल्कुल भी नहीं हैं। हालांकि, लोग उनका असल चेहरा पहचान नहीं पाए और जो भी शो में आता उनकी तारीफ करता था।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button