मध्य प्रदेश

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर उज्जैन लोकायुक्त इकाई की सर्च /छापा कार्यवाही

आष्टा। आवेदक के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा ने अपनी पदस्थापना के दौरान भ्रष्टाचार कर आय से अधिक संपत्ति अवैध रूप से एकत्र की है। आष्टा में मकान, कालापीपल में मकान, आष्टा में पेट्रोल पंप, स्कॉर्पियो कार, अनेक मोटर साइकिल सहित अनेक प्लॉट आदि स्वयं के नाम से और बेनामी खरीद रखे हैं। शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा द्वारा डीएसपी लोकायुक्त उज्जैन राजेश पाठक से कराया तो उक्त इस शिकायतकी तसदीक हुई और सचिव मुरलीधर शर्मा द्वारा आय से अधिक संपत्ति अवैध रूप से अर्जित करना पाया गया। 

आज 26/12/24 को डीएसपी राजेश पाठक एवं निरीक्षक रजनी तिवारी की टीम द्वारा आरोपी के आष्टा स्थित घर एवं दुकान तथा पेट्रोल पंप पर, डीएसपी सुनील तालान की टीम द्वारा आरोपी के ग्राम बामुलिया मूछाली स्थित पैतृक आवास पर तथा निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले की टीम ने आरोपी के कालपीपल स्थित आवास पर आज सुबह 6 बजे एक साथ रेड की। आरोपी के घर से ब्याज पर रूपये उधार देने, अनेक प्लॉट के पेपर्स सहित बड़ी मात्रा में अनुपातहीन संपत्ति की जानकारी मिली है। 

आरोपी के घर से 1.5 लाख रुपए कैश,6 लाख से अधिक सोने चांदी के जेवर मिले हैं। दुकान में लगभग 50 लाख की टाइल्स और सेनेटरी का सामान मिला है। अवैध राशि को जमीन में निवेश किया गया है। दस्तावेज जब्ती और इन्वेंटरी बनाने की कार्यवाही की जा रही है।कार्यवाही अभी जारी है।

*दल सदस्य-*स्टेनो एफ एल पेंन्द्रे , सहायक ग्रेड 3 रमेश डाबर,प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार, नीरज राठौर, श्याम शर्मा, लोकेश बड़गोट्या, उमेश जाटव, अनिल अटोलिया, सुनील परसाई, राजेंद्र पवन एवं मनोज मांझी अमित आदि सहित कुल 75 अधिकारी कर्मचारी,3 एम्बुलेंस सहित सम्मिलित है।

आवेदक – कैलाश चंद्र खाती, ग्राम सुकलिया, कालापीपल 
आरोपी – पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा, ग्राम पंचायत हरुखेड़ी,जनपद पंचायत कालपीपल।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button