छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-गौरेला पेंड्रा मरवाही एसपी भावना गुप्ता ने दी मनचलों को सख्त हिदायत, स्कूटी चलाकर महाविद्यालय पहुंचीं

गौरेला पेंड्रा मरवाही।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता आज यातायात जागरूकता के तहत खुद स्कुटी चलाते हुए पेंड्रा के महाविद्यालय पहुंची। जहां पर वे अचानक स्कूटी खड़ाकर अनधिकृत रुप से कॉलेज में पहुचे मनचले युवकों एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले युवकों पर कार्यवाही करवाई साथ ही वहां पर मौजूद छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं अपराध व साइबर अपराध की भी जानकारी दी, साथ ही वहां मौजूद छात्र छात्राओं को शपथ दिलाया।

इसके बाद सहकारी बैंक चौक व दुर्गा चौक पहुंचकर वाहनों पर भी कार्यवाही करवाई जिले की एसपी आज लेडी सिंघम की भूमिका में नजर आई। बाइक रैली में एसपी स्कुटी चलाते हुए अचानक पेंड्रा के डॉ भवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पहुंचकर वहां पर मौजूद मनचले युवकों को धरदबोचा। मोटरसाइकिल में मोडिफाई साइलेंसर निकलवाने और अनाधिकृत रूप से कॉलेज आए लड़कों की मोटरसाइकिल को जप्त कर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। साथ ही कड़े शब्दों में कहा कि यह महाविद्यालय परिसर है यहां किसी तरीके की लुक बाजी नहीं चलेगी। महाविद्यालय परिसर में घूम कर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं से उनका हाल-चाल जाना और पूछा कि महाविद्यालय में आते जाते कोई असहज स्थिति तो नहीं होती, साथ ही ऐसी कोई आपात स्थिति होने पर समाधान एप सहित पुलिस की अभिव्यक्ति एप के विषय में जानकारी दी और वहां पर मौजूद छात्राओं को मोबाइल में एप डाउनलोड करवाने के साथ जीपीएम पुलिस का समाधान नम्बर भी नोट कराया। महाविद्यालय की अवस्थाओं को लेकर महाविद्यालय की प्राचार्य से भी बातचीत की और कॉलेज परिसर में व्यवस्थाओं को लेकर असंतोष जताया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने महाविद्यालय के प्राचार्य से उनके दायित्व को याद दिलाया। पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों एवं सुरक्षा को लेकर कॉलेज में मौजूद छात्र छात्राओं को शपथ दिलाया और फिर स्कुटी से वे सहकारी बैंक चौक दुर्गा चौक पहुचकर यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर भी चलानी कार्रवाई की गई।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button