‘कल हो ना हो’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ की स्टार झनक शुक्ला नेब्वॉयफ्रेंग संग रचाई शादी
चाइल्ड एक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली झनक शुक्ला कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। 'कल हो ना हो' में उन्होंने जिया का किरदार निभाया था। इसके अलावा, वह करिश्मा का करिश्मा टीवी शो के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली है। उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
90 के दशक की मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस झनक शुक्ला ने ब्वॉयफ्रेंड संग शादी कर हमसफर के साथ जिंदगी का नया सफर शुरू कर दिया है। झनक की शादी में उनकी मम्मी और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने रंग जमाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की।
सुप्रिया ने दामाद का किया स्वागत
करिश्मा का करिश्मा टीवी शो से मशहूर हुई झनक ने अपनी शादी में लाल रंग की साड़ी पहनी, जिसमें उनकी खूबसूरती तारीफ के काबिल थी। वहीं, एक्ट्रेस के दूल्हे राजा स्वप्निल सूर्यवंशी को सफेद रंग की शेरवानी और लाल पगड़ी पहनी थी। सोशल मीडिया पर बारात की एक वीडियो भी छाई हुई है, जिसमें एक्ट्रेस सुप्रिया अपने दामाद का शानदार अंदाज में स्वागत करती नजर आ रही हैं।
झनक शुक्ला और स्वप्निल सूर्यवंशी की शादी पहाड़ी रीति-रिवाजों से संपन्न हुई। बता दें कि उनके पति पेशे से इंजीनियर हैं। कल हो ना हो एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी से जुड़ी वीडियो भी लोगों का खूब ध्यान खींच रही है।
एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हैं झनक
झनक शुक्ला पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रही हैं। शाह रुख खान की फिल्म में भी उन्होंने काम किया। हालांकि, उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि 'मैंने जानबूझकर एक्टिंग नहीं छोड़ी, ये बस समय के साथ खुद हो गया। मेरा करियर बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस शुरू हुआ था। बाद में मेरे पेरेंट्स ने मुझे पढ़ाई पर फोकस करने के लिए कहा। पढ़ाई करने के दौरान मेरा एक्टिंग से इंटरेस्ट ही खत्म हो गया।'