राष्ट्रीय
नई दिल्ली सीट से लड़ सकता हूं चुनाव आप के दिग्गज नेता ने ही बढ़ाई केजरीवाल की मुसीबत
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीति दिलचस्प मोड़ ले रही है। कुछ विधायक टिकट काटे जाने की वजह से अब बागी सुर अपनाते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में आप के ही नेता और त्रिलोकपुरी से आप के विधायक खुद की पार्टी और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए मुसीबत खड़ी करते दिखाई दे रहे हैं। त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से विधायक रोहित मेहरौलिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया है। वह अन्ना आंदोलन के वक्त से पार्टी के साथ जुड़े हैं।