मंत्रिमंडल गठन पर फडणवीस का बड़ा बयान, सब तय हो गया, जल्द घोषणा होगी
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार का रास्ता अब साफ होता दिख रहा है। कई दिनों से महायुति में चल रही रार अब खत्म होती नजर आ रही है। मंत्रिमंडल गठन को लेकर अटकलों के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान सामने आया है।
मंत्रिमंडल विस्तार का फार्मूला तय
सीएम फडणवीस ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार का फार्मूला तय हो चुका है और जल्द ही लोगों को पता चल जाएगा। सीएम ने कहा, आप लोगों ने मेरे और पवार के दिल्ली आने की खूब खबरें चलाई हैं कि यह मंत्रिमंडल विस्तार से संबंधित है। मैंने उन्हें देखा है, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं पार्टी से संबंधित बैठकों में आया हूं और पवार अपने काम से आए हैं, इसलिए इन चीजों पर ज्यादा अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है। हमारी पार्टी में संसदीय बोर्ड और हमारे वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा निर्णय होते हैं। जहां तक भाजपा कोटे से मंत्री बनाने की बात है, तब हम इस पर फैसला करने वाले है। सीएम ने कहा कि इसी तरह एनसीपी और शिवसेना अपने स्तर पर अपने मंत्रियों के नाम तय करेगी। मंत्रिमंडल विस्तार का फार्मूला पहले से ही तय है। आपको इसके बारे में जल्द ही पता चल जाएगा।